Meerut News: परतापुर हवाई पट्टी पर हर हफ्ते एक एयरक्राफ्ट का हो रहा मेंटीनेंस, तैयार हो चुका है हैंगर
Meerut Partapur Airstrip मेरठ की परतापुर हवाईपट्टी पर एक माह पहले शुरू हुआ था मेंटीनेंस का कार्य चार एयरक्राफ्ट उतर चुके हैं। शौर्य एयरोनाटिक्स प्राइवेट लिमिटेड का हवाई पट्टी पर तैयार हो चुका है हैंगर। यह सुखद संकेत हैं। मेंटीनेंस का काम जारी रहेगा।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Partapur Airstrip मेरठ में परतापुर स्थित डा. भीमराव आंबेडकर हवाई पट्टी परिसर में शौर्य एयरोनाटिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विमानों की मरम्मत और सर्विस करने का कार्य पिछले माह शुरू हो चुका है। तीन सितंबर को हवाई पट्टी पर पहला एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस के लिए उतरा था।
दो एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस का खड़े हैं
एक माह में चार एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस के लिए यहां उतर चुके हैं। वर्तमान में दो एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस के लिए हैंगर में खड़े हुए हैं और मरम्मत व सर्विस का कार्य किया जा रहा है। हवाई पट्टी परिसर में शौर्य एयरोनाटिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की अनुमति के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का पहला विमान व हेलीकाप्टर की मरम्मत व सर्विस के लिए हैंगर तैयार किया गया है।

पक्की सड़क भी तैयार
मेंटीनेंस के लिए अभी सप्ताह में एक एयरक्राफ्ट यहां उतर रहा है। अभी तक चंड़ीगढ़, जयपुर और दिल्ली से चार एयरक्राफ्ट हवाई पट्टी पर उतर चुके हैं। दिल्ली से दो दिन पहले आए दो एयरक्राफ्ट के मेंटीनेंस का कार्य हैंगर में चल रहा है। मेंटीनेंस के लिए हवाई पट्टी से हैंगर तक विमानों के लेकर आने के लिए सीमेंट की पक्की सड़क भी तैयार की गई है। साथ ही हैंगर में जरूरी उपकरण भी लगाए गए हैं।
सिंगल विंडो से मिले अनुमति
एयरक्राफ्ट हवाई पट्टी पर उतारे से पहले प्रशासन की अनुमति जरूरी है। इसके लिए एयरक्राफ्ट कंपनी को जरूरी शुल्क जमा कराकर अनुमति लेना होता है। कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के लिए कंपनी के कर्मचारी को अधिकारियों के यहां आकर प्रक्रिया पूर्ण करनी होती है। जिससे समय तो खराब होता ही है, कई अन्य दिक्कतें भी होती है।
अनुमति की प्रक्रिया
अगर एयरक्राफ्ट दक्षिण भारत के किसी राज्य से यहां उतारना हो तो कंपनी के कर्मचारी को दो दिन पहले यहां आकर अनुमति की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। हवाई पट्टी प्रबंधन और शौर्य एयरोनाटिक्स के अधिकारियों का कहना है कि अनुमति के लिए सिंगल विंडो की सुविधा मिले तो यहां हर दूसरे दिन एयरक्राफ्ट उतरने शुरू हो जाएंगे।
इनका कहना है
हवाई पट्टी पर मेंटीनेंस के लिए एयरक्राफ्ट उतारने की अनुमति जरूरी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद प्रदान की जा रही है। इसके अलावा एयरक्राफ्ट आने से पहले जरूरी व्यवस्था कर दी जाती है। अनुमति के लिए सिंगल विंडो पर विचार किया जा रहा है। अनुमति प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा।
- अमरेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।