Updated: Sat, 20 Sep 2025 04:34 AM (IST)
मेरठ में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा बेगमपुल पर तीन घंटे का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कारणवश यातायात में बदलाव किए गए हैं। भैंसाली अड्डा और रुड़की रोड की बसों के मार्गों में परिवर्तन किया गया है और अन्य छोटे वाहनों के लिए भी वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। हाईकोर्ट बैंच की स्थापना को लेकर शनिवार को अधिवक्ता बेगमपुल पर प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन करीब तीन घंटे चलेगा। इसी के चलते तीन घंटे तक बेगमपुल पर आने वाले यातायात में बदलाव किया गया है।
भैंसाली अड्डे से रुड़की रोड की तरफ जाने वाली रोडवेज की बसों और अन्य वाहनों को जली कोठी से गुरु तेगबहादुर स्कूल के पास से होते हुए बालाजी मंदिर से बाबा औघड़नाथ पर निकाला जाएगा। यहां से कैंट के रास्ते सोफिया स्कूल के सामने चिराग चौराहे पर रुड़की रोड पर चढ़ा दिया जाएगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसी तरह से रुड़की या बिजनौर की तरफ से आने वाली यात्री बसों को भी चिराग स्कूल चौराहे से कैंट होते हुए जली कोठी से भैंसाली अड्डा पर लाया जाएगा। रुड़की या बिजनौर की तरफ से गढ़ रोड या सोहराब गेट बस अड्डा जाने वाले वाहनों को जीरोमाइल से छोटे वाहनों को साकेत चौपला होते हुए जसवंत राय अस्पताल के सामने से सर्किट हाउस और वहां से सीताराम पुलिया होते हुए गांधी आश्रम चाैराहे पर निकाला जाएगा।
छोटे वाहन जिन्हें दिल्ली रोड या हापुड़ रोड पर जाना है। उन्हें जीरोमाइल से साकेत चौपला होते हुए सर्किट हाउस और वहां से अंबेडकर चौराहा होते हुए ईव्ज चौराहे पर निकाल दिया जाएगा। यहां से एक तरफ हापुड़ रोड पर जा सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ बच्चा पार्क होते हुए जली कोठी से दिल्ली रोड पर आ सकेंगे।
एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक तीन घंटे यातायात डायवर्ट किया जाएगा। उसके बाद यथा स्थिति में बेगमपुल होते हुए संचालन कर दिया जाएगा।
सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि सुरक्षा को लेकर भी सदर बाजार और लालकुर्ती दोनों थानों को फोर्स आवंटन किया गया है। करीब पांच सौ पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर तीन सर्किल के सीओ और एसपी सिटी खुद मौजूद रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।