UP Crime: फर्जी फ्लैट, फर्जी दस्तावेज... 55 लाख का लोन लेकर हुआ था फरार, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन मेरठ ने गाजियाबाद में वांछित एक आरोपी सत्यदेव सिंह को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने एक फ्लैट के फर्जी कागजात बनाकर बैंक से 55.50 लाख रुपये का लोन धोखे से लिया था। यह धोखाधड़ी गाजियाबाद निवासी हिमांशु के साथ की गई थी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी थी।

जागरण संवाददाता, मेरठ। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन मेरठ (ईओडब्ल्यू) की टीम ने गाजियाबाद में वांछित चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने फर्जी तरीके से एक फ्लैट के फर्जी कागजात बनवाकर धोखाधड़ी से बैंक से 55.50 लाख रुपये का लोन लेने के आरोपित को गिरफ्तार किया है।
नोएडा के सेक्टर-62 निवासी सत्यदेव सिंह पुत्र स्व. शिवनाथ ने विवेक विहार नई दिल्ली स्थित श्री बालाजी हाइटेक कंट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सचिन दत्ता, राजेंद्र दत्ता और अभिषेक संग मिलकर गाजियाबाद निवासी हिमांशु के फ्लैट के फर्जी दस्तावेज बनाकर अपने नाम पर आवंटित कर लिया था।
इसके बाद उक्त लोगों ने वसुंधरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के अधिकारी भगवान दत्त शर्मा व ऋण मैनेजर जयसिंह से मिलीभगत कर 55.50 लाख रुपये का लोन लेकर हड़प लिया था। फ्लैट मालिक हिमांशु की तहरीरपर थाना विजयनगर गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामले की जांच ईओडब्ल्यू सेक्टर मेरठ को सौंपी गई थी। ईओडब्ल्यू के एसपी डा. राजीव दीक्षित की टीम ने शुक्रवार को वांछित सत्यदेव को गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।