Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: निरस्त होंगे पांच हजार करोड़ के 2700 प्लॉट, मेरठ विकास प्राधिकरण भेजेगा नोटिस

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 09:54 AM (IST)

    Meerut News उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 2713 प्लॉट ऐसे हैं जिनकी दो या चार किश्त के बाद धनराशि जमा ही नहीं हुई। इनकी कुल कीमत पांच हजार 485 करोड़ रु ...और पढ़ें

    Hero Image
    निरस्त होंगे पांच हजार करोड़ के 2700 प्लॉट, मेरठ विकास प्राधिकरण भेजेगा नोटिस

    जागरण संवाददाता, मेरठ : 2713 प्लॉट ऐसे हैं, जिनकी दो या चार किश्त के बाद धनराशि जमा ही नहीं हुई। इनकी कुल कीमत पांच हजार 485 करोड़ रुपये आंकी गई है। ये प्लॉट खाली पड़े हैं। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) अब ऐसे डिफाल्टर श्रेणी वाले आवंटन निरस्त करेगा। निरस्त करने से पहले एक महीने का नोटिस दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत बढ़ने पर बेचने का इंतजार कर रहे आवंटी

    ऐसे आवंटियों के मामले जानकारी सामने आई है कि ऐसे आवंटी कीमत बढ़ने का इंतजार करके दूसरों को बेचने का मौका तलाश रहे हैं। ऐसे में जो नया खरीदार होगा वही पूरी किस्त चुकाएगा। इसीलिए आवंटी किस्त नहीं चुका रहा है।

    कुछ चुनिंदा रियल एस्टेट व्यवसायियों का खेल सामने आया है, जिन्होंने ऐसे आवंटी तैयार कर उनके नाम पर प्लॉटों का शुरुआती खर्च वहन किया। चूंकि प्लॉट का आवंटी और परोक्ष मालिक अलग-अलग हैं, ऐसे में धन लगाने वाले कीमत बढ़ाने का इंतजार कर रहे हैं। यही नहीं कुछ प्लॉट ऐसे भी हैं, जिसकी किस्त भले ही दो-चार से ज्यादा जमा नहीं हुई है, लेकिन उनकी बिक्री निवेशकों ने आपसी समझौते के तहत तीन-चार बार कर ली है।