UPPCL: मेरठ और बागपत में 143 करोड़ के विद्युत कार्यों को हरी झंडी, सुधरेगी बिजली आपूर्ति
मेरठ और बागपत में बिजनेस प्लान के तहत 143 करोड़ रुपये के विद्युत कार्यों को सरकार ने मंजूरी दी है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अनुसार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य होंगे जिससे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। 33 केवी की नई लाइनें और 20 उपकेंद्र बनेंगे जिससे फाल्ट की समस्या कम होगी और बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। यह मेरठ न्यूज़ के लिए महत्वपूर्ण खबर है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। बिजनेस प्लान के तहत मेरठ और बागपत में 143 करोड़ के कार्य वित्तीय वर्ष 2025 - 26 में कराए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने इन कार्यों को स्वीकृति दे दी है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि 63.43 करोड़ के कार्य शहरी क्षेत्र में और 79.36 करोड़ के कार्य मेरठ ग्रामीण और बागपत में कराए जाएंगे।
इन कार्यों से घरेलू व व्यवसायिक उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। ट्रिपिंग, फाल्ट जैसी समस्याओं का प्रभावी समाधान होगा। ओवर लोड और लो वोल्टेज की समस्या का निदान होगा।
निदेशक तकनीकि एनके मिश्रा ने बताया कि 33 केवी की तीन नई लाइनों का 20.77 करोड़ की लागत से निर्माण शहर में होगा। यही नहीं 11/.04 केवी के 20 उपकेंद्र निर्मित किए जाएंगे।
इनके निर्मित होने से उपभोक्ताओं के घर तक की बिजली आपूर्ति दुरुस्त होगी। बड़े फाल्ट होने पर पूरे उपकेंद्र या फीडर की बिजली नहीं काटनी पड़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।