Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut Metro: कब होगा मेरठ मेट्रो का शुभारंभ? मिल गया बड़ा हिंट, 13 स्टेशनों पर रहेगा ठहराव

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    मेरठ में नमो भारत और मेरठ मेट्रो का संचालन जल्द शुरू होगा। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्र में हरी झंडी दिखा सकते हैं। डीएम और एसएसपी ने स्टेशनों का निरीक्षण किया। 82 किमी लंबा कॉरिडोर दिल्ली से मेरठ तक है। प्रधानमंत्री मोदी मेरठ मेट्रो में यात्रा कर सकते हैं या वीडियो कांफ्रेंसिंग से हरी झंडी दिखा सकते हैं।

    Hero Image
    नवरात्र में मोदी-योगी दिखा सकते हैं नमो भारत और मेरठ मेट्रो को हरी झंडी

    जागरण संवाददाता, मेरठ। नमो भारत और मेरठ मेट्रो के शुभारंभ की प्रतीक्षा अब समाप्त होने वाली है। नवरात्र में किसी भी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरी दिखा सकते हैं। शुभारंभ की तैयारियों को लेकर बुधवार को डीएम वीके सिंह, एसएसपी डा. विपिन ताडा ने शताब्दीनगर समेत प्रमुख स्टेशनों का निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने परतापुर स्थित भीमराव आंबेडकर हवाई पट्टी के निरीक्षण भवन पर बैठक भी की। 82 किमी लंबा कारिडोर दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक है।

    वर्तमान में मेरठ के मेरठ साउथ भूड़बराल से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक नमो भारत की सेवा जारी है। अब दिल्ली के सराय काले खां और मेरठ के बाकी तीनों स्टेशनों पर नमो भारत की सेवा शुरू होनी है। वहीं इसी पटरी पर मेरठ में मेरठ मेट्रो भी दौड़ेगी।

    तिथि और आयोजन की रूपरेखा अभी स्पष्ट नहीं

    जब तक प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई तिथि या आयोजन की रूपरेखा तय नहीं हो जाती, तब तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। अलग-अलग स्तरों पर अलग-अलग चर्चाएं हैं। एक चर्चा में यह बात सामने आई है कि प्रधानमंत्री मोदी मेरठ मेट्रो ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं।

    वहीं दूसरी चर्चा में यह बात सामने आई है कि प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग से हरी झंडी दिखा सकते हैं जबकि मुख्यमंत्री योगी शताब्दीनगर में सभा को संबोधित कर सकते हैं।

    एनसीआरटीसी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स का कहना है कि मेरठ साउथ स्टेशन से नमो भारत का संचालन हो रहा है। इस स्टेशन से मोदीपुरम तक नमो भारत और मेरठ मेट्रो के शुभारंभ कब और कौन करेगा, यह अभी स्पष्ट नही है। सितंबर माह में शुभारंभ की उम्मीद है। ऐसे में सभी अलर्ट मोड पर हैं।

    एक ही पटरी पर दौड़ेगी नमो भारत और मेरठ मेट्रो

    नमो भारत और मेरठ मेट्रो एक ही पटरी पर दौड़ेंगी। दोनों ट्रेनों का ट्रायल हो चुका है। शुभारंभ से पूर्व की तैयारी के तहत रैक दौड़ाई जा रही है। नमो भारत की अधिकतम संचालन गति 160 किमी प्रति घंटा है वहीं देश की सबसे तेज मेट्रो यानी मेरठ मेट्रो 120 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति से चलने में सक्षम है।

    दोनों के संचालन में बाधा न आए इसलिए नमो भारत ट्रेन हर 10 मिनट में मिलेगी जबकि मेरठ मेट्रो लगभग सात मिनट के अंतर पर मिलेगी। वर्तमान में नमो भारत 15 मिनट पर आती हैं। मेरठ मेट्रो से सभी स्टेशनों पर रुकते हुए ये दूरी लगभग 29-30 मिनट में पूरी हो जाएगी।

    दो दिनों से दोनों ट्रेनों के इस समय के अनुसार दौड़ता देख लोगों में कौतूहल है। उधर, नमो भारत मोदीपुरम से सराय काले खां तक 57 मिनट में पहुंच जाएगी।

    नमो भारत और मेरठ मेट्रो के शुभारंभ को लेकर परतापुर हवाई पट्टी के निरीक्षण भवन पर बैठक हुई। दो-तीन रैपिड स्टेशन को भी देखा। शुभारंभ कब होगा, कौन करेगा यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुभारंभ की व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी गई है। -डा वीके सिंह, डीएम