Meerut Murder Case: सपेरे ने बता दी सांप की सच्चाई, घर में 9 लोगों का परिवार; फिर कैसे रच दी गई हत्या की पटकथा?
मेरठ में रविता ने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर शनिवार रात अपने पति अमित की गला दबाकर हत्या कर दी। घर में नौ लोग मौजूद थे लेकिन किसी को पता नहीं चला। रवि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मेरठ। शनिवार रात प्रेमी संग मिलकर रविता ने पति और उसके भरोसे का खून कर दिया। घर के अंदर ग्राउंड फ्लोर पर तीन कमरे थे। प्रथम फ्लोर पर एक कमरा है। रोजाना की तरह घर के अंदर कश्यप परिवार के बच्चों समेत नौ लोग थे।
रविता और अमरदीप ने इस सफाई से हत्या को अंजाम दिया कि किसी को खबर तक नहीं लग सकी। गेट के सामने ही रविता और अमित का कमरा है। रविता ने शनिवार को अमित की चारपाई कमरे के बाहर बरामदे में डाल दी। उस समय परिवार के सभी लोग अपने-अपने कमरे में चले गए। खाना खाने के बाद अमित सो गया।
तीनों बच्चों को लेकर रविता भी कमरे के अंदर चली गई। रात को करीब दस बजे रविता कमरे से बाहर आई। उस समय अमित सो गया था। तब रविता ने फोन कर अमरदीप को बुलाया। अमरदीप अपने साथ थेले में सांप लेकर आया। सोते हुए अमित की गला दबाकर दोनों ने हत्या कर दी। उसके बाद चारपाई पर सांप छोड़ दिया। अमरदीप का कहना है कि रातभर उसे नींद नहीं आई।
सपेरे ने बताया कि सांप की उम्र हो चुकी है, वह भागेगा नहीं
सपेरे प्रीतम नाथ ने निखिल को सांप देते हुए बताया था कि उसकी उम्र हो चुकी है। वह एक स्थान पर ही बैठ जाता है। भागने का प्रयास तक नहीं करता। वह सांप इस समय सपेरे के काम का नहीं था। इसलिए प्रीतम नाथ ने सांप को बिना लालच के ही निखिल को सौंप दिया। यही कारण है कि रातभर सांप चारपाई पर ही इधर-उधर घूमता रहा।
सपेरे ने यह भी बताया था कि घोड़ा पछाड़ रैट स्नेक (धमन) सांप है, उसमें जहर नहीं होता है। इसलिए अमरदीप और रविता को सांप से कोई डर नहीं लगा। सांप रातभर अमित के पास चारपाई पर ही मौजूद रहा। सुबह ही मोबाइल से लोगों ने वीडियो तक बनाई। तब भी सपेरा बुलाने के बाद ही सांप को कब्जे में लेकर डिब्बे में बंद कर वन विभाग को सौंप दिया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।