Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Meerut Murder Case: पेशी से पहले मुस्कान ने जेल में किया डांस… सुंदरकांड पढ़ा, साहिल भी कर रहा रामचरित मानस का पाठ

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 11:23 PM (IST)

    सौरभ हत्याकांड में आरोपी मुस्कान और साहिल की जेल में जिंदगी में बदलाव आ रहा है। मुस्कान ने जेल में सुंदरकांड पढ़ा और भक्ति गीतों पर नृत्य किया जबकि साहिल रामचरित मानस पढ़ रहा है। दोनों को बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा क्योंकि पहली पेशी के दौरान अधिवक्ताओं ने उन पर हमला किया था।

    Hero Image
    साहिल भी अपनी बैरक में रामचरित मानस पढ़ रहा है।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सौरभ हत्याकांड को अंजाम देकर देश की सनसनी बनी मुस्कान के अंदर से नशे की लत छूट चुकी है। मंगलवार को मुस्कान ने जेल के अंदर सुंदरकांड पढ़ा और अन्य महिलाओं के संग भक्ति गीत पर नृत्य किया। साथ ही वह सिलाई का काम भी सीख रही है। वहीं, साहिल भी अपनी बैरक में रामचरित मानस पढ़ रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को 14 दिन बाद दोनों का कोर्ट में पहला रिमांड है। उन्हें कचहरी नहीं ले जाया जाएगा। जेल के अंदर से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग पर दोनों की पेशी कराई जाएगी। उस समय दोनों एक साथ आपस में बातचीत कर सकते हैं। हालांकि, जेल प्रशासन ने दोनों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए अलग से स्थान निश्चित किया है। वहां पर अतिरिक्त बंदी रक्षकों को ड्यूटी पर भी लगाया गया है।

    साहिल की एंट्री से तलाक की नौबत

    ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी ने 2016 में इंदिरानगर निवासी सौरभ से प्रेम विवाह किया था। 2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया। इसी वर्ष मुस्कान की मुलाकात सहपाठी साहिल से हुई। मुस्कान और सौरभ के प्यार में साहिल की एंट्री होते ही बात तलाक तक पहुंच गई।

     

    सौरभ मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़कर लंदन चला गया। साहिल और मुस्कान एक दूसरे के करीब आ गए। सौरभ के लंदन से वापस आने के बाद साहिल और मुस्कान ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। शव के टुकड़े कर ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर दिया। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। 

    …तो इसलिए अदालत में ले जाएंगे आरोपी

    बुधवार को दोनों का 14 दिनों का रिमांड पूरा होने जा रहा है। घटना बड़ी ही संवेदनशील है, दोनों पर कोर्ट में पेशी के दौरान अधिवक्ताओं ने हमला कर दिया था, इसलिए अदालत में दोनों को पेशी पर नहीं लाया जाएगा। जेल के अंदर से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उनकी पेशी कराई जाएगी। 

    जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों की पेशी अलग से कराई जाएगी। उसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कराए गए है। पेशी के दौरान दोनों आपस में बातचीत कर सकते हैं। हालांकि, दोनों के साथ अलग-अलग बंदी रक्षकों की टीम को लगा दिया है। 

    जेल प्रशासन का कहना है कि मुस्कान की नशे की लत छूटने के बाद उसको गलत और सही का कुछ आभास हो रहा है, इसलिए मंगलवार को अन्य महिलाओं के साथ मुस्कान ने भी सुंदरकांड पढ़ा और भक्ति गीतों पर नृत्य भी किया है। मुस्कान मान चुकी है कि अब जेल की सलाखें ही उसकी जिंदगी है। हालांकि, अपनी बेटी पीहू से मिलने की बात कह रही है। 

    मुस्कान से मिलने कोई नहीं आया

    बता दें कि जेल में अभी तक मुस्कान से मिलने के लिए परिवार का कोई सदस्य नहीं गया है, जबकि साहिल से मुलाकात करने के लिए उसकी दादी पुष्पा जेल में पहुंची थी। साहिल के पिता नीरज शुक्ला ने कहा कि मुस्कान के झांसे में आकर ही साहिल ने इस तरह का कृत्य किया है। 

    उधर, सौरभ की मां रेणू का कहना है कि मुस्कान और साहिल का सजा दिलाकर ही दम लेंगे। उसके लिए आखिर दम तक कानूनी की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने मुस्कान और साहिल को अलग अलग जेल में स्थानांतरण करने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें: सामने आ गई वजह… मुस्कान और साहिल ने सौरभ को क्यों मारा? मेरठ हत्याकांड की चार्जशीट तैयार, दोनों को बराबर मिलेगी सजा!