Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ : सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने लोकसभा में उठाया सवाल-सेना की छवि धूमिल करने वाले विज्ञापन पर लगे रोक

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 01:15 PM (IST)

    Rajendra Agrawal मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने इलेक्ट्रानिक चैनलों पर एक मसाले बनाने वाली कंपनी के एक विज्ञापन पर आपत्‍ति जताई है। इस संबंध में उन ...और पढ़ें

    Hero Image
    Rajendra Agrawal News सांसद राजेंद्र अग्रवाल में विज्ञापन को लेकर लोकसभा में सवाल उठाया है।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। लोकसभा में सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि इन दिनों इलेक्ट्रानिक चैनलों पर एक मसाले बनाने वाली कंपनी का विज्ञापन आता है।जिसमें सेना के एक अधिकारी अपने कुक से खाना बनाने के लिए कहकर मेज पर इंतजार करते हैं। कुछ अतिथि भी मौजूद होते हैं। काफी देर तक जब कुक नहीं आता तो उसे रसोई में देखने जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभापति से अनुरोध

    इस दौरान कुक खुद ही खाना खा रहा होता है। इस पर सैन्य अफसर कुक को गोली मारने के लिए बंदूक लेकर मेज के चारों ओर चक्कर लगाने लगते हैं। ऐसे विज्ञापन के जरिये सेना के जवानों का उपहास होता है। सेना की छवि भी धूमिल होती है। उन्होंने सभापति से अनुरोध किया कि इस तरह के विज्ञापनों को रोकने के लिए आश्वयक कार्रवाई की जाए।

    दूरदर्शी सोच से राष्ट्र व समाज को दी नई दिशा व दशा

    मेरठ : माल रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कालेज में भाजपा महानगर व जिला इकाई द्वारा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 20 साल के कार्यकाल में अपनी दूरदर्शी सोच व परिश्रम से राष्ट्र और समाज को नई दिशा व दशा दी है।

    लोक हित में क्रांतिकारी निर्णय

    केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री की कार्यशैली, योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया व आलोचनाओं की चिंता किए बिना लोक हित में क्रांतिकारी निर्णयों को दृढ़ता से लागू करने के बारे में बताया। सह वक्ता आइएफएस सेवानिवृत्त धर्मवीर कपिल ने प्रधानमंत्री की योजनाओं के पीछे पर्याप्त अध्ययन व समर्पण का भाव होने की बात कही। वरिष्ठ चिकित्सक डा. तनुराज सिरोही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक युगांतरकारी राजनेता हैं।ये सभी रहे मौजूद

    कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डा. जेवी चिकारा ने किया। महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी व मनिंदर पाल सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। गौरव मलिक, उज्जवल, समरेंद्र, हिमांशु गोयल, दीपक शर्मा व रवि पूनिया का विशेष योगदान रहा।