मेरठ एमएलसी चुनाव: 24 साल का रिकार्ड ध्वस्त, स्नातक सीट से भाजपा के दिनेश गोयल जीते
मेरठ एमएलसी चुनाव परिणाम भाजपा के दिनेश कुमार गोयल ने चार बार के विजेता हेम सिंह पुंडीर को करारी शिकस्त दी । मतों का निर्धारित कोटा न मिलने पर द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती हुई ।

मेरठ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड शिक्षक सीट पर ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद भाजपा ने शनिवार को स्नातक सीट पर भी शानदार जीत दर्ज की। भाजपा प्रत्याशी दिनेश कुमार गोयल ने स्नातक सीट पर जीत दर्ज कर नया इतिहास लिख दिया। उन्होंने चार बार के लगातार विजेता रहे व उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रांतीय उपाध्यक्ष हेम सिंह पुंडीर को हराकर यह जीत दर्ज की। पुंडीर को भी करारी शिकस्त से शर्मा शर्मा गुट को भारी झटका लगा है। भाजपा में जश्न का माहौल है।
मेरठ खंड स्नातक सीट की मतगणना परतापुर स्थित कताई मिल में हुई। शनिवार की सुबह तक प्रथम वरीयता के सभी 18 राउंड के मतों की गिनती हुई जिसमें भाजपा के दिनेश कुमार गोयल ने कुल 43,052 वोट प्राप्त किए, जबकि उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष व स्नातक सीट पर लगातार चार बार के विजेता हेम सिंह पुंडीर को कुल 15,972 वोट मिले। भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल ने शिक्षक नेता पुंडीर से प्रथम वरीयता के मतों की गिनती में 27080 वोटों से निर्णायक बढ़त ले ली थी, लेकिन निर्धारित कोटा पूरा न होने पर द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती की गई। देर रात उनके विजयी होने की घोषणा की गई।
स्नातक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र कुमार गौड़ ने कुल 7478 व सपा प्रत्याशी शमशाद अली एडवोकेट ने कुल 7069 वोट प्राप्त किए। निर्दलीय प्रत्याशी डा. हरविंदर कुमार सर्जन ने कांग्रेस व सपा दोनों के प्रत्याशियों से अधिक 8925 वोट पाए हैं। इस चुनाव में कुल 30 प्रत्याशी मैदान में थे।
स्नातक सीट का ब्यौरा एक नजर
कुल वोट पड़े-1,23,977
कुल वैध वोट-1,12,675
निरस्त वोट हुए-11302
कोटा निर्धारण-56,338
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।