Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पापा...मैं पत्नी और ससुराल वालों से तंग होकर मर रहा हूं, मुझे माफ करना', सुसाइड नोट में ये बातें ल‍िख शख्‍स ने दी जान

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 07:18 PM (IST)

    मेरठ के कंकरखेड़ा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। युवक ने सुसाइड नोट में भी यही बात लिखी थी। पुलिस ने पत्नी सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। युवक ने अपनी बेटी को अपने भाई-भाभी को सौंपने की इच्छा जताई।

    Hero Image
    पत्नी और ससुराल वालों से तंग होकर युवक ने दी जान।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। कंकरखेड़ा में सात जून की देर रात युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था, लेक‍िन अब युवक के मोबाइल में एक वीडियो मिली है, जिसे उसने अपनी दुकान पर बनाया था। वीडियो में युवक कह रहा है कि पापा-मम्मी मैं पत्नी और ससुराल वालों से तंग होकर आत्महत्या कर रहा हूं, मुझे माफ करना। युवक के कपड़ों में से एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उसने पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया। पीड़ित स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पत्नी, सास और ससुर पर केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंकरखेड़ा में मंगलपुरी गली-तीन निवासी अंकुर टंडन की शादी 2020 में मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन क्षेत्र में धर्मपुरी निवासी प्रियंका से हुई थी। दंपती के तीन वर्ष की एक बेटी है। 18 मई को प्रियंका अपने रिश्तेदारी में शादी में जाने को मायके गई थी। प्रियंका को छोड़ने अंकुर भी गया था।

    आरोप है कि 26 मई को प्रियंका अपने मायके में बेटी को छोड़ कहीं चली गई। उसके पिता ने सिविल लाइन थाने में उसकी गुमसुदगी दर्ज कराई थी। अंकुर के स्वजन मुजफ्फरनगर गए और बच्ची को साथ ले आए। उसके बाद से प्रियंका और उसके स्वजन फोन पर अंकुर को प्रताड़ित करने लगे। शादी में दिया सामान वापस देने की मांग करने लगे।

    अंकुर के पिता ने पुलिस को बताया कि इस बीच प्रियंका और उसके मायके वालों ने अंकुर को कहा कि वह कहीं जाए या मर जाए, मगर प्रियंका वापस नहीं जाएगी। इसी तनाव में सात जून की रात अंकुर ने आत्महत्या कर ली। अंकुर ने वीडियो और सुसाइड नोट में कहा कि पापा जब मरने के बाद सूचना पर प्रियंका या उसके स्वजन आए तो शव से हाथ नहीं लगाने देना।

    मेरी बेटी को उसे कभी मत देना। भैया और भाभी मेरी बेटी को अपनी बेटी समझकर पालना। मैं परेशान हूं, आत्महत्या कर रहा हूं, माफ करना। वीडियो और सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने पत्नी प्रियंका, ससुर विनोद कुमार और सास हरदेवी के खिलाफ केस दर्ज किया है। कार्यवाहक एसओ/एसएसआइ रामगोपाल सिंह ने कहा कि नामजद केस दर्ज है। जल्द गिरफ्तारी होगी।