Updated: Thu, 10 Jul 2025 01:56 PM (IST)
मेरठ में कांवड़ यात्रा के कारण गुरुवार रात 12 बजे से रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा और 14 जुलाई को यह हाईवे वन-वे होगा। आवश्यक सेवाओं के वाहनों को पास के आधार पर अनुमति मिलेगी। एडीजी ने पुलिसकर्मियों को कांवड़ियों के साथ विनम्र रहने और ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया से दूर रहने के निर्देश दिए हैं।
जागरण संवाददाता, मेरठ। कांवड़ यात्रा को लेकर गुरुवार की रात 12 बजे भारी वाहनों और यात्री बसों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। दिल्ली देहरादून हाईवे पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी। 14 जुलाई को इस हाईवे को वन-वे कर दिया जाएगा। एक साइड में कांवड़ियां और दूसरी तरफ यातायात संचालित होगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दूध, ब्रेड व सब्जी तथा स्वास्थ्य समेत जरूरी सेवाओं से जुड़े हल्के चार पहिया वाहनों को कांवड़ पास के आधार पर ही संचालित किया जाएगा। शिविरों में जरूरी सामान व दवाएं लाने वाले हल्के वाहनों को पास जारी किए जाएंगे। दिल्ली रोड स्थित भैंसाली बस अड्डे को भी 14 जुलाई को सोहराबगेट पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
यातायात पुलिस ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है। नगर निगम व अन्य विभागों के सहयोग से रुड़की रोड, गढ़ रोड, दिल्ली रोड व हाईवे पर चिन्हित किये गए स्थानों पर बांस, बल्ली और लोहे की बैरीकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया है।
परतापुर तिराहे स्थित इंटरचेंज, हापुड़ रोड पर बिजली बंबा चौकी, मवाना रोड पर यशोदा कुंज, बागपत रोड समेत नौ स्थानों से हाईवे व दिल्ली रोड पर आने वाले भारी वाहनों को रोकने के लिए बैरीकेडिंग की गई है। कांवड़ियों के लिए संकेतक बोर्ड भी लगाए गए हैं। एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्रा के अनुसार बागपत रूट पर चलने वाली रोडवेज बसों का संचालन भैंसाली बस अड्डे के बजाय दिल्ली देहरादून बाइपास के पास बनाए गए अस्थायी बस अड्डे से किया जाएगा।
बड़ौत रोड पर चलने वाली बसों का भी संचालन रोहटा रोड बाईपास के पास से किया जाएगा। मवाना बस अड्डे को गंगानगर स्थित सीओ सदर देहात आफिस के सामने शिफ्ट किया जाएगा। हापुड रोड पर हापुड़ व बुलंदशहर के लिए चलने वाली बसें एल ब्लाक पुलिस चौकी हापुड़ रोड से संचालित होंगी।
सरधना व शामली के लिए बसों का संचालन सरधना फ्लाईओवर से किया जाएगा। अंबाला बस अड्डे से चलने वाली प्राइवेट बसों का संचालन गंगानगर स्थित सीओ सदर देहात आफिस के पास से होगा। फिलहाल दिल्ली-मेरठ एक्सप्रसवे पर कोई निर्णय नहीं हुआ है।
महाकुंभ प्रयागराज की तर्ज पर एडीजी ने कांवड़ ड्यूटी का प्लान किया जारी
कांवड़ यात्रा की व्यवस्था को लेकर एडीजी जोन भानु भास्कर ने महाकुंभ प्रयागराज की तर्ज पर पुलिस की ड्यूटी का प्लान जारी कर दिया। ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड न करें। ऐसा करने वालों पर सीधे विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
एडीजी ने कहा कि पुलिसकर्मी अनुशासित रहें। कांवड़ियों के साथ शिष्टाचार से पेश आएं और उनका मददगार बनकर ड्यूटी करें। सीमावर्ती राज्यों के पुलिसकर्मियों से समन्वय बनाकर रखें। बिना रिलीवर के ड्यूटी प्वाइंट न छोड़ा जाए। ड्यूटी पर मादक पदार्थ का सेवन न करें। अपने शस्त्रों का अनुचित प्रदर्शन भी न किया जाए।
यह है ड्यूटी प्लान
- ड्यूटीरत पुलिसकर्मी का प्राथमिक कार्य है कि कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़ नियंत्रित रहे और किसी भी प्रकार की भगदड़ या अव्यवस्था न फैले।
- वैकल्पिक मार्ग, रुकने के स्थान और सुरक्षा सावधानियों के बारे में कांवड़ियों को बताएं।
- कांवड़ यात्रा के लिए निर्धारित मार्गों पर सामान्य यातायात को रोककर वैकल्पिक मार्गों पर भेजें। शेषकर भारी वाहनों को।
- सड़क पर दोपहिया या चारपहियों वाहनों को तेज गति में न चलने दें। -रोडवेज बसों के चालकों को चेक किया जाए
- देखें कोई नशे में वाहन तो नहीं चला रहा है।
- वाच टावर पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी के पास वाइनाकूलर (दूरबीन), टार्च, सीटी व वाकी-टाकी जरूर हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।