Jobs in UP: यूपी में 8010 पदों पर शुरू होने वाली है भर्ती, आपको भी नौकरी चाहिए तो यहां पहुंच जाइए
मेरठ के विनायक विद्यापीठ में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के साथ मिलकर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में कई मल्टीनेशनल कंपनियां भाग लेंगी जिनमें 8010 पदों पर भर्ती की जाएगी। हाईस्कूल से लेकर ग्रेजुएशन तक के युवा भाग ले सकते हैं और मौके पर ही पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है। कई प्रतिष्ठित कंपनियां साक्षात्कार लेंगी जिसमें विभिन्न पदों के लिए मौके मिलेंगे।

जागरण संवाददाता, मेरठ। विनायक विद्यापीठ और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त प्रयास से शनिवार को कई मल्टीनेशनल कंपनियां युवाओं को रोजगार देने के लिए आ रही है। इस रोजगार मेले में जो कंपनियां आ रही है, उनमें 8010 रिक्त पद है।
यहां पर हाईस्कूल से लेकर ग्रेजुएशन तक के युवक आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि यदि किसी ने पोर्टल पर आवेदन नहीं किया है तो वह शनिवार को ही मौके पर पहुंचकर अपना आवेदन करा सकता है।
इन कंपनियों के अधिकारी लेंगे साक्षात्कार
आइसीआइसीआइ बैंक, एक्सिस बैंक, आरव इंडोसाफ्ट, जीनियस कंसलटेंसी, सीआइईएल मेनपावर, एचडीबी, टीलीज, द जाब ई, भगवती प्रोडक्शन, नवभारत फर्टिलाइजर, जेएमएस एंटरप्राइजेज, सारू कापर, एलआइसी, युवा शक्ति फाउंडेशन, जेपी बीएमजी प्राइवेट लिमिटेड, द ब्लू हेवन, होली हर्बस, भारत फाइनेंस, एसबीआइ लाइफ, पीएनबी मेट लाइफ, टाटा एआइ लाइफ, एल एंड टी द्वारिकापति सोलर, ब्राइट फ्यूचर, सिस्का इलेक्ट्रिकल, न्यू जीवनदीप एंटरप्राइजेज, वंडर वर्कस प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के अधिकारी शनिवार को साक्षात्कार लेंगे।
इन योग्यता के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटर, बी-टेक, बीबीए, एमबीए, बी-काम, बीए, एमए, बीएएसी, एमएससी, बीसीए, एमसीए, आइटीआइ डिप्लोमा वाले भी यहां पर आवेदन कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थियों के साक्षात्कार शनिवार को मोदीपुरम स्थित विनायक विद्यापीठ में सुबह 10 बजे से शाम के पांच बजे तक होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।