मेरठ में जमीन का तो हो गया इंतजाम, अब क्या नया बनने वाला है?
मेरठ में जिला उद्योग बंधु की बैठक में पुलिस चौकी निर्माण सड़क सुधार और जलभराव जैसी समस्याओं पर चर्चा हुई। उद्यमियों ने मेवला फ्लाईओवर पर सड़क निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाया। एमडीए को शताब्दी नगर मुख्य मार्ग का टेंडर शुरू कराने का निर्देश दिया गया। दिल्ली रोड पर जलभराव की समस्या के समाधान के लिए नाला निर्माण कराया जा रहा है जिसकी समय सीमा 2026 है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। जिला उद्योग बंधु की बैठक में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लोहियानगर में कैंची कलस्टर पुलिस चौकी के निर्माण की मांग है। इसके लिए जमीन उपलब्ध है तथा एसएसपी ने चौकी निर्माण के लिए एसपी सिटी को पत्र भेज दिया है।
मेवला फ्लाई ओवर पर सड़क निर्माण में एनसीआरटीसी पर लापरवाही करने के आरोप के साथ साथ उद्यमियों ने अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की। बैठक में एडीएम वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया।
विकास भवन सभागार में आयोजित जिला उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता आज एडीएम वित्त सूर्यकान्त त्रिपाठी ने की। उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार ने बैठक का संचालन करते हुए उद्यमियों की समस्याएं प्रस्तुत की।
शताब्दीनगर की डिवाइडर रोड के पास स्थित मैसर्स कृष्णा कैप बाक्स प्रा. लि. के पास नाले की सफाई कराने का निर्देश नगर निगम को दिया गया। शताब्दी नगर मुख्य मार्ग के निर्माण की मांग पर एमडीए के सहायक अभियंता ने बताया कि सड़क निर्माण का टेंडर हो चुका है।
टेंडर का कार्य शुरू कराने का उन्होंने निर्देश दिया। साथ ही कहा कि तब तक सड़क को चलने लायक बनाया जाए। मेवला फ्लाईओवर की सड़क निर्माण की बात आई को उद्यमियों की नाराजगी सामने आ गई। उन्होंने बताया कि एनसीआरटीसी ने सड़क बनाई है।
एजेंसी ने सड़क के केवल दो पिलर के बीच में टाईल्स लगाई है। अन्य पिलर के बीच अभी टाईल्स नहीं लगायी गयी है तथा नाले की फेसिंग भी जगह-जगह से टूट गई है। एडीएम वित्त ने नगर निगम को नाले की फेसिंग और सड़क के पेंचवर्क कराने के निर्देश दिये गये तथा एनसीआरटीसी को पिलरों के बीच टाईल्स लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक में दिल्ली रोड पर जलभराव तथा नाला निर्माण की मांग पर मेरठ विकास प्राधिकरण के सहायक
अभियंता ने बताया कि मुकुट महल से डीएन पालीटेक्निक के पास खड़ौली नाले तक 3800 मीटर लंबाई में नाला निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी चौड़ाई 1.20 मीटर तथा गहराई 1.50 मीटर (आवश्यकतानुसार) है। अभी तक 20 प्रतिशत कार्य किया जा चुका है।
इसे पूर्ण करने की समय सीमा 30 अप्रैल 2026 है। लोहिया नगर में नगर निगम द्वारा राकेश रस्तोगी की भूमि पर कूड़ा डालने की समस्या पर निर्देश दिया गया कि न्यायालय के आदेश की प्रति नगर निगम को उपलब्ध कराई जाए।
लोहिया नगर कैंची कलस्टर की विद्युत आपूर्ति को लोहिया नगर बिजलीघर से अलग लाइ्र बनाकर जोड़ने तथा इसके लिए अलग से फीडर और ओसीबी स्थापित करने की मांग की गई। एडीएम ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र के अधीक्षण अभियंताओ को संयुक्त निरीक्षण करके कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।
बैठक में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ एलडीएम केनरा बैंक, सहायक अभियंता-मुरादनगर, सहायक अभियंता पीडब्लूडी, एआरएम रोडवेज, सहायक अभियंता, नगर निगम, यूपीसीडा, एमडीए अधिकारी, उद्यमी सुमनेश अग्रवाल, गौरव जैन, हेमन्त कुमार, राकेश रस्तोगी, राजकुमार बंसल, मतीन अहमद, फरमानुद्दीन मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।