Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मेरठ को मिले दो प्रशिक्षु पीसीएस, तीन तहसीलदार बदले

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 29 Aug 2021 08:33 AM (IST)

    जनपद को दो प्रशिक्षु पीसीएस मिले हैं। दोनों ने मेरठ पहुंचकर ज्वाइन भी कर लिया है। वहीं जिलाधिकारी के. बालाजी ने तीन तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। अवनीश त्यागी को सदर तथा हामिद हुसैन को सरधना का तहसीलदार बनाया गया है।

    Hero Image
    मेरठ को मिले दो प्रशिक्षु पीसीएस, तीन तहसीलदार बदले

    मेरठ, जेएनएन। जनपद को दो प्रशिक्षु पीसीएस मिले हैं। दोनों ने मेरठ पहुंचकर ज्वाइन भी कर लिया है। वहीं जिलाधिकारी के. बालाजी ने तीन तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। अवनीश त्यागी को सदर तथा हामिद हुसैन को सरधना का तहसीलदार बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन ने जनपद को दो प्रशिक्षु पीसीएस गणेश कुमार कनौजिया तथा दिव्या सिंह को नियुक्त किया है। दोनों ने जनपद पहुंचकर ज्वाइन कर लिया है। जिलाधिकारी ने दोनों को वाहन भी उपलब्ध करा दिए हैं। पदोन्नति के बाद डिप्टी कलक्टर बनी तहसीलदार सदर शिल्पा ऐरन को जिलाधिकारी ने अपर उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात किया है। अभी तक इस पद पर डिप्टी कलक्टर संदीप श्रीवास्तव की तैनाती थी। संदीप श्रीवास्तव अब अपर नगर मजिस्ट्रेट ब्रह्मपुरी का कार्यभार स्थायी रूप से संभालेंगे। अभी तक यह प्रभार उनके पास अतिरिक्त रूप में था।

    तीन तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र बदलते हुए जिलाधिकारी के बालाजी ने तहसीलदार सरधना अवनीश त्यागी को तहसीलदार सदर बनाया है। सरधना तहसील में तहसीलदार न्यायिक के पद पर तैनात हामिद हुसैन को तहसीलदार सरधना का चार्ज दिया है। वहीं प्रतीक्षारत नटवर सिंह को सरधना तहसील में तहसीलदार न्यायिक की जिम्मेदारी सौंपी है। सभी अफसरों को अविलंब कार्यभार प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है।

    खिलाड़ियों का सम्मान आज : सहायक श्रमायुक्त घनश्याम सिंह ने बताया कि 29 अगस्त की सुबह नौ बजे से मेजर ध्यानचंद की 117वीं जयंती के अवसर पर कैलाश प्रकाश स्टेडियम में खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस पर चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तत्वाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समारोह में खिलाड़ियों के साथ श्रमिक परिवारों को हित लाभ वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुनील भराला मौजूद रहेंगे।