Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: मेरठ में वर्कशॉप से 26 लाख रुपये का सोना लेकर कारीगर फरार, सीसीटीवी बंद कर दिया वारदात को अंजाम

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 07:10 PM (IST)

    मेरठ के कागजी बाजार में एक सर्राफ से कारीगर 26 लाख का सोना लेकर फरार हो गया। कारीगर ने भागने से पहले सीसीटीवी बंद कर दिए थे और अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है और टीमें गठित कर दी गई हैं।

    Hero Image
    कागजी बाजार से सर्राफ का 26 लाख रुपये का सोना लेकर कारीगर फरार

    जागरण संवाददाता, मेरठ। कागजी बाजार से एक कारीगर सर्राफ का 26 लाख रुपये कीमत का सोना लेकर फरार हो गया। कारीगर ने भागने से पहले वर्कशॉप में लगे सभी सीसीटीवी बंद कर दिए थे। इसके बाद वर्कशॉप से बाहर निकलते ही अपना मोबाइल भी बंद कर दिया। पुलिस ने सर्राफ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित कारीगर की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईश्वरपुरी निवासी राजकुमार डिंडा उर्फ राजू पुत्र रंजीत ने बताया कि कागजी बाजार स्थित चौबे जी मार्किट के तृतीय तल पर उनकी सोना लेकर आभूषण बनाने और डाई काटने की वर्कशॉप है। 

    गुरुवार शाम पांच बजे उन्होंने मैसर्स पार्श्व ज्वैलर्स प्राे. अक्षत जैन से 265 ग्राम सोना आभूषण बनाने को लिया था। इस सोने की कीमत करीब 26 लाख 18 हजार रुपये है। सर्राफ ने यह सोना कारीगर शेख शमीम निवासी गोणमोहाल उर्फ मनोहरपुर पश्चिम, बंगाल को डाई काटने के लिए दिया था। 

    रात करीब 8:30 बजे शेख शमीम अन्य कारीगर से कुछ देर में आने को कहकर गया था। साढ़े नौ बजे सर्राफ ने कारीगर को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद आया। इसके बाद वह वर्कशॉप पहुंचे तो देखा कि डाई काटने को दिया गया सोना गायब था। 

    वर्कशॉप की सीसीटीवी फुटेज देखने की कोशिश की तो वह बंद मिले। सर्राफ ने बताया कि चार दिन पहले ही कारीगर ने उनसे घर खर्च के लिए एक लाख रुपये नकद लिया था।

    एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आराेपित कारीगर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित की गिरफ्तारी को पुलिस की दो टीमें लगाई गई है। एक टीम को बंगाल के लिए रवाना किया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।