Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut Crime News: लोहियानगर में रुपये के विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक घायल

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 04:31 PM (IST)

    मेरठ के लोहियानगर में रुपये के लेनदेन को लेकर दो गुटों में ज़बरदस्त गोलीबारी हुई जिसमें लगभग 25 राउंड गोलियां चलीं। इस घटना में एक युवक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। विवाद फ़ोन मांगने से शुरू हुआ और फिर मारपीट और गोलीबारी तक पहुंच गया।

    Hero Image
    लोहियानगर में रुपये के विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक घायल

    जागरण संवाददाता, मेरठ। लोहियानगर में रुपए के लेनदेन के विवाद पर दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस दौरान करीब 25 राउंड फायरिंग की गई। इससे क्षेत्र में भगदड़ मच गई। हमले में हमले में एक युवक घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपित फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीडित परिवार की तहरीर पर पुलिस हमलावरों को तलाश रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोहिया नगर की हसीन गार्डन कॉलोनी निवासी समीर एक दुकान पर बैठा था। इसी दौरान एवन कॉलोनी निवासी शादाब अपने तीन साथीयों के साथ पहुँचा। समीर से फ़ोन मांगा। उसने इनकार कर दिया। शादाब और उसके साथियों ने समीर से मारपीट शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया।

    समीर ने स्वजन को घटना की जानकारी दी। अपने परिवार वालों को दी । उसके पिता शादाब के घर शिकायत लेकर पहुंचे। शादाब उसके भाई शाहरुख, सद्दाम सुहैल ने अपने अन्य साथियों और पिता हारून के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। इसी दौरान दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। लोग सहम कर घरों में जा छिपे। समीर को जगदंबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।