Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Elevated Road: रैपिड के बाद एक और तोहफा! बेगमपुल से शुरू होकर आबूनाले के ऊपर से गुजरेगी एलिवेटेड रोड

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 02:08 PM (IST)

    मेरठ में बेगमपुल से जेलचुंगी को जोड़ने वाले एलिवेटेड रोड का सर्वे पूरा हो गया है। इस परियोजना से शहर में जाम की समस्या कम होगी। लगभग 264 करोड़ की लागत से बनने वाले इस रोड से कई इलाकों में सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। हालांकि निर्माण के दौरान कुछ दुकानों और मकानों को तोड़ना होगा और मंदिर व पाइपलाइनों को स्थानांतरित करना पड़ेगा।

    Hero Image
    बेगमपुल से विक्टोरिया पार्क-जेलचुंगी रोड तक एलिवेटेड रोड निर्माण का सर्वे पूरा

    जागरण संवाददाता, मेरठ। बेगमपुल से विक्टोरिया पार्क होते हुए जेलचुंगी रोड को लिंक करते हुए दो लेन एलिवेटेड रोड के निर्माण का सर्वे पूरा हो गया है। संयुक्त निरीक्षण दल अब अपनी रिपोर्ट कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद को सौंपेगा।

    लोक निर्माण विभाग पश्चिमी क्षेत्र के मुख्य अभियंता अजय वर्मा, नगर निगम के अधिशासी अभियंता सीएल वर्मा, उप्र राज्य सेतु निगम लिमिटेड के उप परियोजना प्रबंधक रित्विक श्रीवास्तव समेत कुल छह सदस्यीय संयुक्त निरीक्षण दल ने एलिवेटेड रोड के निर्माण का सर्वे किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलिवेटेड रोड बेगम पुल से शुरू होकर आबूनाले के ऊपर होते हुए विक्टोरिया पार्क पुल तक जाएगा। यहां से सीधे जेलचुंगी रोड तक पहुंचेगा। निर्माण लागत करीब 264 करोड़ आएगी। 3012 मीटर एलिवेटेड रोड बनने से बेगमपुल से सीधे जेलचुंगी, किला परीक्षितगढ़, मवाना, यूनिवर्सिटी, साकेत, पांडव नगर, विक्टोरिया पार्क, कमिश्नरी चौराहा जा सकेंगे।

    शहर के बीच जाम से नहीं गुजरना पड़ेगा। सर्वे दल ने एलिवेटेड रोड के शुरुआत और अंतिम छोर पर 22 मीटर चौड़ाई में भूमि की आवश्यकता बताई है। इसके लिए कुछ दुकानों-मकानों का ध्वस्तीकरण करना होगा। पिलर आधे नाले और आधे सड़क पर बनाने का प्रविधान है।

    पिलर का व्यास 2.75 मीटर होगा। इससे नाले का जल प्रवाह प्रभावित होने की आशंका है। मोहनपुरी यानी मेघदूत चौराहे पर एक मंदिर है। इसे विस्थापित करना होगा। बिजली विभाग की लाइनों को शिफ्ट करने की चुनौती भी होगी। जल निगम की पाइपों को शिफ्ट करना होगा।