मेरठ : गंगाजल आपूर्ति ठप होने से हजारों घर में पेयजल समस्या, आज बहाल होने की उम्मीद
मेरठ में सोमवार को दिन भी पाइप लाइन की मरम्मत में श्रमिक लगे रहे लेकिन अभी तक पूरी तरह से कामयाबी नहीं मिल सकी है। एक दिन अभी और लगेंगे। गौरतलब है कि सर्किट हाउस के भूमिगत जलाशय को जाने वाली गंगाजल की फीडर पाइप लाइन फट गई थी।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Crisis of Ganga water पाइप लाइन फटने से ठप हुई गंगाजल की आपूर्ति की वजह से एक दर्जन से अधिक कालोनी के लोगों को पेयजल की किल्लत की समस्या से जूझना पड़ा। भीषण गर्मी की वजह से पेयजल की समस्या ने परेशानी ज्यादा बढ़ा दी। सर्किट हाउस के पास फटी फीडर पाइप लाइन से पांच जलाशयों में पानी भरा जाता था, जिसके बाद घरों में आपूर्ति होती थी। हालांकि ऐसी समस्या अक्सर आती रहती है इसलिए इसका वैकल्पिक इंतजाम भी है। नलकूप चलाकर ओवरहेड टैंक से आपूर्ति की जाती है। कालोनियों में टैंकर भी भिजवाए जाते हैं। फिर भी गंगाजल की आपूर्ति ठप होने से पर्याप्त पेयजल नहीं मिल पाता।
अभी ठीक होने में लगेगा समय
उधर, सोमवार को दिन भी पाइप लाइन की मरम्मत में श्रमिक लगे रहे, लेकिन अभी तक पूरी तरह से कामयाबी नहीं मिल सकी है। उम्मीद है कि एक दिन अभी और लगेंगे। गौरतलब है कि सर्किट हाउस के भूमिगत जलाशय को जाने वाली गंगाजल की फीडर पाइप लाइन रविवार सुबह फट गई थी। किसी कंपनी की मशीन द्वारा कार्य करते समय पाइप फटी थी। उसके बाद मरम्मत शुरू हुई और जलापूर्ति के लिए नलकूप व टैंकर का सहारा लिया गया। इस पाइप लाइन से सिविल लाइंस, शर्मानगर, पुलिस लाइन समेत आसपास के मोहल्लों में आपूर्ति होती है।
मंगलवार तक आपूर्ति न हुई तो गहराएगी समस्या
सिविल लाइंस क्षेत्र के पार्षद ललित नागदेव का कहना है कि एक-दो दिन का बैकअप लगभग सभी घरों में रहता है इसलिए दूसरे दिन ज्यादा समस्या नहीं आई। नलकूप से भी आपूर्ति जारी थी लेकिन यदि मंगलवार को भी आपूर्ति सुचारू नहीं हुई पेयजल किल्लत की समस्या बढ़ेगी। क्योंकि गर्मी का समय है। पानी का उपयोग ज्यादा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।