मेरठ में सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल, भारत-पाक तनाव के बीच CMO ने जारी किए निर्देश
भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते मेरठ में मेडिकल कॉलेज समेत सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं दुरुस्त रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। सीएमओ द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। ट्रामा के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं और 24 घंटे स्टाफ की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। पाकिस्तान के साथ भारतीय सीमा पर चल रहे तनाव की स्थिति में मेडिकल कॉलेज सहित जनपद के सभी सरकारी व निजी चिकित्सालयों में इमरजेंसी चिकित्सीय सेवाएं दुरुस्त रखी जाएंगी। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए ट्रामा के बेड आरक्षित रहेंगे।
वहीं 24 घंटे इमरजेंसी में डॉक्टरों व स्टाफ की मौजूदगी रहेगी। किसी भी प्रकार की छुट्टी देय नहीं होगी। सरकारी व निजी अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए चार नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। बुधवार को सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है।
जिले के सभी अस्पतालों में डॉक्टरों और स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल
लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल सहित जनपद के सभी चिकित्सालयों के डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। किसी भी प्रकार की छुट्टी देय नहीं होगी।
सभी चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अपने-अपने मुख्यालय पर रहेंगे। ट्रामा के मरीजों को अलग से बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चार, जिला अस्पताल में 20 और मेडिकल कॉलेज में 50 बेड आरक्षित किए गए हैं। दवाओं की उपलब्धता अधिक मात्रा में रखी जाएगी। इलाज से संबंधित उपकरणों व वाहन की व्यवस्थाएं की जा रही हैंं।
गंभीर मरीजों को हायर सेंटर किया जाएगा रेफर
सीएमओ ने कहा है कि यदि गंभीर मरीजों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ता है तो तत्काल रेफर किया जाएगा। ब्लड बैंक में प्रत्येक ग्रुप के ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान शिविर लगाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
आपदा की स्थिति में जनपद स्तर पर सीएमओ ने सरकारी अस्पतालों के लिए एसीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार गौतम और आपदा प्रबंधक अधिकारी डा. अंकुर त्यागी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारियों से आपदा की स्थिति में 9897224391 और 7060706023 पर संपर्क कर सकते हैं।
निजी अस्पतालों में 10 प्रतिशत बेड आरक्षित रहेंगे
सीएमओ ने निजी अस्पतालों में सभी तरह की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा. महेश चंद्रा और आइएमए मेरठ शाखा के सचिव डा. सुमित उपाध्याय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनसे 9411970288 व 9012555999 पर संपर्क किया जा सकेगा। सभी निजी अस्पतालों के 10 प्रतिशत बेड आरक्षित रहेंगे। सभी प्रकार की दवाओं व उपकरणों की उपलब्धता रखेंगे। अस्पतालों मेंं डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ 24 घंटे मौजूद रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।