Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Meerut DM: 7 दिन की छुट्टी पर गए मेरठ के डीएम साहब, अब किसे मिली जिला संभालने की जिम्मेदारी?

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 07:49 PM (IST)

    मेरठ के जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह 7 दिन के अवकाश पर चले गए हैं जो 29 अगस्त तक रहेगा। उनकी अनुपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नूपुर गोयल को जिलाधिकारी के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नूपुर गोयल कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी उत्तरदायी होंगी।

    Hero Image
    सात दिन के अवकाश पर डीएम, सीडीओ संभालेंगी कार्यभार

    जागरण संवाददाता, मेरठ। जिलाधिकारी डा. वी के सिंह सात दिन के उपार्जित अवकाश पर जिला मुख्यालय से बाहर गए हैं। शुक्रवार शाम को ही वे जिला मुख्यालय से चले गए थे। उनका यह अवकाश 29 अगस्त तक है। 30 अगस्त को वापस आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान जिलाधिकारी के पदीय दायित्व की जिम्मेदारी सीडीओ नूपुर गोयल को सौंपी गई है। इस अवधि में वे एसएसपी से समन्वय बनाकर जनपद की कानून और शांति व्यवस्था को भी बनाए रखना सुनिश्चित करेंगी।

    एसडीएम ने बीएलओ सुपरवाइजर की ली बैठक

    जानसठ : पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची में संशोधन कार्य प्रारंभ हो गया है। इसी को लेकर एसडीएम जयेंद्र सिंह ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, नायब तहसीलदार अजय सिंह के साथ तहसील परिसर के सभागार में संबंधित बीएलओ, सुपरवाइजरों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    एसडीएम ने समस्त बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सूची में संशोधन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर मतदाता सूची में किसी का नाम नहीं है तो पारदर्शी तरीके से संबंधित प्रपत्र भरवा कर उनका नाम दर्ज करें। जिनका नाम मतदाता सूची में गलत तरीके से दर्ज है उसे सही करें।

    उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान बैठक में एसडीएम जयेंद्र सिंह, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, नायब तहसीलदार अजय कुमार सहित बीएलओ व सुपरवाइजर मौजूद रहे।