Meerut News: दारोगा के पिता के खाते से साइबर ठगों ने निकाले 14 लाख रुपये, बैंक से शिकायत की तो नहीं किया सहयोग
मेरठ में साइबर ठगों ने एक दरोगा के कैंसर पीड़ित पिता के खाते से 14 लाख रुपये निकाल लिए। दरोगा को इसका पता तब चला जब वह इलाज के लिए बैंक पहुंचे। उन्होंने बैंक पर सहयोग न करने और संदिग्ध भूमिका निभाने का आरोप लगाया है। साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है पुलिस जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। साइबर ठगों ने एक दारोगा के पिता के खाते से 14,04000 लाख रुपये निकाल लिए। कैंसर पीडित पिता के इलाज के लिए दारोगा बैंक पहुंचा तो इसका पता चला। आरोप है, दारोगा ने बैंक से खाते की डिटेल व अन्य जानकारी मांगी तो इंकार कर दिया।
बैंक ने सहयोग नहीं किया। बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों पर शक जताते हुए दारोगा ने थाना साइबर क्राइम पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रोहटा थाने में तैनात दारोगा कौशल सिंह ने बताया, उसके पिता कैंसर से पीड़ित है। उनका उपचार मेरठ में ही किया जा रहा है। 26 जून को वह पिता के खाते से रुपये निकालने पहुंचा तो खाते में रुपये कम मिले। बैंक अधिकारियों से जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया, 2 से 22 जून के मध्य खाते से यूपीआइ से 14,04000 ट्रांसफर किया गया है।
रुपया विशाल पुत्र नाहर सिंह निवासी कांशीराम कालोनी सहसवान बदांयू के खाते में ट्रांसफर हुआ है। दाराेगा का आरोप है, उन्होंने बैंक अधिकारियों से पूछा, बिना पिता की सहमति के कैसे यूपीआइ अकाउंट कैसे शुरू की गई।
उन्होंने इससे संबंधित दस्तावेज मांगे तो बैंक अधिकारियों ने दिखाने तक से इंकार कर दिया। दारोगा ने पूरे मामले में बैंक अधिकारियों की की भूमिका को संदिग्ध माना है। उन्होंने शक जताते हुए ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना साइबर क्राइम ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।