Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut Crime News: बिजली का बिल कम कराने के नाम पर पहले कराया एप डाउनलोड, फिर व्यापारी के खाते से उड़ाई रकम

    By Jagran NewsEdited By: Parveen Vashishta
    Updated: Sat, 29 Oct 2022 06:00 PM (IST)

    मेरठ निवासी विशाल की किराना की दुकान है। पिछले कुछ समय से उनका बिजली का बिल अधिक आ रहा था। ऊर्जा निगम में शिकायत करने के लिए आनलाइन नंबर लिया था। शिकायत दर्ज कराने के कुछ देर बाद ही किसी दूसरे नंबर से काल आई।

    Hero Image
    मेरठ में व्‍यापारी से बिजली का बिल जमा कराने के नाम पर ठगी

     मेरठ, जागरण संवाददाता। आनलाइन ठग नए-नए तरीके से लोगों को चूना लगा रहे हैं। बिजली का बिल कम कराने के नाम पर पहले तो व्यापारी से एक एप डाउनलोड करा लिया। इसके बाद उसके खाते से रकम साफ कर दी। पीड़ित थाने पहुंचा और शिकायत की। व्यापारी ने साइबर सेल में भी तहरीर दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली का बिल अधिक आने पर की थी शिकायत 

    टीपी नगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी विशाल की किराना की दुकान है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से उसका बिजली का बिल अधिक आ रहा है। उसने ऊर्जा निगम में शिकायत करने के लिए आनलाइन नंबर लिया था। शिकायत दर्ज कराने के कुछ देर बाद ही किसी दूसरे नंबर से काल आई। फोन करने वाले ने बिजली के बिल से संबंधित जानकारी ली तो उसकी बातों पर विश्वास हो गया। ठग ने एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा जिसके बाद उसके खाते से 7 हजार रुपए कट गए। उसने कालर को फोन किया तो बात नहीं हो सकी। इसके बाद साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि व्यापारी के रुपए वापसी का प्रयास किया जा रहा है।

    व्यापारी पर हमला, दुकान में तोड़फोड़ 

    मेरठ, जागरण संवाददाता। शुक्रवार देर रात लिसाड़ी गेट क्षेत्र में कुछ लोगों ने व्यापारी पर हमला कर दिया। दुकान में तोड़फोड़ कर दी। दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया। हुमायूं नगर निवासी महफूज की किराना की दुकान है। पास में ही शाहबुद्दीन रहता है। एक माह पहले दोनों में बच्चों को लेकर विवाद हो गया था। पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया था। तभी से रंजिश चली आ रही थी। आरोप है कि 15 दिन पहले शाहबुद्दीन ने महफूज की दुकान में किसी से तमंचा रखवा दिया था। हालांकि पुलिस ने तमंचा रखने वाले को पकड़ लिया था। शुक्रवार देर रात महफूज दुकान बंद कर रहा था। तभी शाहबुद्दीन ने भाई अलाउद्दीन व तीन अन्य के साथ हमला कर दिया। दुकान में तोड़फोड़ कर दी। दोनों पक्षों के लोग आ गए और मारपीट-पथराव शुरू हो गया। पुलिस को देखकर हमलावर भाग गए थे। पुलिस के जाने के बाद उन्होंने फिर से हमला कर दिया था। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि व्यापारी की ओर से तहरीर आई है।