Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut Crime News: 11 साल की बेटी को नहर में फेंकने वाले माता-पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2022 10:46 PM (IST)

    Meerut News बागपत जिला निवासी दंपती तीन बच्चों के साथ मेरठ के गंगानगर में किराए पर रह रहे थे। गुरुवार को उन्‍होंने 11 वर्षीय बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि पुलिस जांच में सामने आया कि दंपती ने बेटी को गंगनहर में फेंक दिया था।

    Hero Image
    11 साल की बेटी को नहर में फेंकने वाले माता-पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

    मेरठ, जागरण संवाददाता। पुलिस ने 11 साल की बच्ची को गंगनहर में फेंकने वाले माता-पिता पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया। केस डायरी में तर्क दिया गया कि सीसीटीवी फुटेज में अंतिम बार बच्ची को भोला की झाल पर इनके साथ देखा गया था। आरोप है कि उसके बाद दोनों ने मिलकर बच्ची की हत्या की और शव नहर में फेंक दिया। सोमवार को भी बच्ची की तलाश में गंगानगर में अभियान चलाया गया है लेकिन सफलता नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़कों से दोस्ती के कारण फेंका था गंग नहर में 

    बागपत के गांव सिंघावली अहीर निवासी बबलू पत्नी रुबी और तीन बच्चों के साथ गंगानगर में किराए पर रहता है। गुरुवार को बबलू ने गंगानगर थाने में 11 वर्षीय बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि बबलू और रूबी ने ही मिलकर बेटी को गंगनहर में फेंक दिया था। दोनों ने पूछताछ में बताया कि बेटी की कुछ लड़कों से दोस्ती थी। इसी के चलते वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने गोताखोर की टीम लगाकर गंगनगर में भोला झाल से कई किमी तक बच्ची की तलाश की। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि पुलिस ने पास भोला झाल की सीसीटीवी फुटेज है, जहां पर बच्‍ची को अंतिम बार बबलू और रूबी के साथ देखा गया था। बबलू और रूबी ने भी बेटी की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है।

    दो बच्चों को परिवार ने संभाला

    बबलू और रूबी के जेल जाने के बाद उनके 14 साल और पांच साल के दो बच्चों को परिवार ने संभाला है। बताया जाता है कि बबलू और रूबी बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए दिसंबर में बागपत से गंगानगर आए थे। पूछताछ में बबलू ने बताया कि बच्ची मोबाइल पर अपने दोस्तों से बातचीत करती थी। उसे कई बार रोका भी गया। उसके बाद भी बातचीत जारी रखी।