Meerut Crime News: धोखाधड़ी के मामले में लखनऊ पुलिस की लिसाड़ी गेट में दबिश, एक आरोपित पकड़ा
Lucknow Police Raid धोखाधड़ी के मामले में लखनऊ पुलिस की टीम ने मेरठ के लिसाड़ी गेट में रेड डालकर एक आरोपित को दबोच लिया है। पुलिस की टीम कई घंटों तक उसकी तलाश करती रही। पुलिस के अनुसार वह तांत्रिक बनकर ठगी करता था।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Meerut Crime News धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे आरोपित की तलाश में लखनऊ पुलिस ने गुरुवार को लिसाड़ी गेट में दबिश दी। टीम को देखकर आरोपित छत से कूदकर फरार हो गया। कई घंटे तक पुलिसकर्मी आरोपित की तलाश करते रहे। पुलिस ने एक आरोपित को दबोच लिया। जिसके बाद टीम वापस लौट गई।
कई ठिकानों पर दी दबिश
लखनऊ के थाना निभुंतखंड में जमील निवासी अलीबाग कालोनी थाना लिसाड़ी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है, जो वांछित चल रहा है। गुरुवार को दारोगा परवेज के नेतृत्व में टीम मेरठ पहुंची। उन्होंने लिसाड़ी गेट थाने में आमद कराने के बाद आरोपित के कई ठिकानों पर दबिश दी। टीम को देखकर हड़कंप मच गया। जिस वजह से आरोपित छत से कूदकर फरार हो गया। पुलिस ने जमील के साथी को दबोच लिया। पूछताछ करने के लिए पुलिसकर्मी आरोपित को अपने साथ लेकर चले गए। पुलिस के अनुसार जमील लखनऊ में तांत्रिक बनकर ठगी करता था।
देर रात कई थाना प्रभारी इधर से उधर
मेरठ : एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने गुरूवार देर रात निरीक्षक राजीव कुमार को फलावदा से खरखौदा, निरीक्षक बच्चू सिंह को मेडिकल से हस्तिनापुर, निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिसारे को परतापुर से मुंडाली, निरीक्षक अखिलेश कुमार गौड़ को डीसीआरबी से मेडिकल, निरीक्षक रामफल सिंह को स्वाट टीम से परतापुर, निरीक्षक अतर सिंह को लालकुर्ती से परीक्षितगढ, उप निरीक्षक मुनेश शर्मा को एल ब्लाक चौकी से थाना प्रभारी फलावदा और उप निरीक्षक नरेश कुमार चौकी साईफन से थाना प्रभारी लालकुर्ती बनाया गया।
बाइक से स्टंट करने पर दो पक्ष भिड़े, पथराव-फायरिंग
मेरठ : लिसाड़ी गटे स्थित ईदगाह कालोनी में बाइक स्टंट करने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। कहासुनी के बाद उनमे जमकर मारपीट व पथराव और फायरिंग हुई। गनीमत रही को गोली किसी को नहीं लगी। लेकिन झगड़े में कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। ईदगाह कालोनी निवासी अदनान के अनुसार कालोनी में रहने वाला मोमीन व उसका साथी साहिल गुरूवार रात बाइक से स्टंट कर रहे थे।
पुलिस जांच के बाद करेगी कार्रवाई
अदनान की बहन निशा और मां समीना खाना खाने के बाद कालोनी में टहल रहे थे। मां-बेटी ने मोमीन को स्टंट करने से मना कर दिया। जिस वजह से युवक महिलाओं को गाली देने लगा। शोर सुनकर दोनों पक्ष से लोग आ गए। कहासुनी के बाद उनमे जमकर मारपीट व पथराव हुआ। अदनान पक्ष का आरोप है कि मोमीन व उसके साथियों ने फायरिंग भी की है। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।