Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut Corona News Update: मेरठ में कोरोना के 61 नए मरीज, इस बार महिलाओं में ज्‍यादा मिल रहा वायरस

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Fri, 12 Aug 2022 09:38 AM (IST)

    Meerut Corona News Update मेरठ में एक बार फिर कोरेाना का लगातार बढ़ता ग्राफ डरा रहा है। ऐसे में सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है। गुरुवार को 2061 सैंपल की जांच में 61 पाजिटिव केस पाए गए। वहीं 23 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे है।

    Hero Image
    Meerut Coronavirus Update मेरठ में कोरोना के अब एक्टिव केस 296 हो गए हैं।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। Meerut Coronavirus कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार 50 के ऊपर बना हुआ है। गुरुवार को 2061 सैंपल की जांच में 61 पाजिटिव केस पाए गए। 23 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं वहीं 273 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। बढ़ते मामलों के बीच कोरोना को लेकर सावधानी बरतनी जरूरी है। घर से मास्‍क पहनकर ही निकलें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते कई महीनों में सर्वाधिक

    सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि गुरुवार को 63 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में एक्टिव केस 296 तक पहुंच गए हैं जो पिछले कई महीनों में सर्वाधिक है। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तालिबान ने बताया कि इस बार मरीजों में महिलाओं की संख्या ज्यादा मिल रही है, जो चौंकाने वाला तथ्य है। बताया कि जिले के सभी कोविड-19 अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है।

    ऑक्सीजन प्लांटों को चलाने के निर्देश

    ऑक्सीजन प्लांटों को हफ्ते में दो दिन चलाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही साथ आईसीयू को भी तैयार रखा गया है। कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जल्द ही मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। मेरठ में तीन हजार से ज्यादा कोविड और एक हजार से ज्यादा ऑक्सीजन बेड तैयार रखे गए हैं। हालांकि इस बार कोरोना का संक्रमण हल्का है। डॉक्टर तालियान ने बताया कि इस बार अब तक किसी मरीज को ऑक्सीजन देने की जरूरत नहीं पड़ी है।