कब्रिस्तान में बनाई जा रही थी ईदगाह, राजस्व विभाग ने पहुंचकर रुकवा दिया निर्माण; DM के पास भी पहुंची रिपोर्ट
मेरठ के खंदावली गांव में कब्रिस्तान की भूमि पर ईदगाह निर्माण को लेकर विवाद हो गया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है जिसमें पंचायत निधि के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कब्रिस्तान की जमीन पर पहले से ही जगह की कमी है और ग्राम प्रधान ईदगाह बनवा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, खरखौदा। खंदावली में ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत निधि से कब्रिस्तान में ईदगाह निर्माण का आरोप लगा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है।
सोमवार को क्षेत्र के गांव खंदावली निवासी आदेश कुमार, विनय त्यागी, अनुराग त्यागी, मोनू त्यागी, विपिन कुमार व अंकित त्यागी सहित कई ग्रामीण जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे व आरोप लगाया कि गांव में खसरा संख्या 633 रकबा करीब 41 सौ स्क्वायर मीटर में कब्रिस्तान दर्ज हैं, लेकिन मौके पर कब्रिस्तान की जमीन काफी कम है।
ग्रामीणों का आरोप है कि कब्रिस्तान की भूमि में रास्ता व कई लोगों का कब्जा है। मुस्लिम समुदाय जब अंतिम संस्कार करने के लिए कब्रिस्तान में पहुंचते हैं, तो वहां जगह कम पड़ती है। आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत निधि का दुरुपयोग कर कब्रिस्तान के अंदर ही ईदगाह का निर्माण कराया जा रहा है।
मौके पर यह खसरा संख्या मुख्य मार्ग से न मिलने के कारण विवादित बना हुआ है। उधर, डीएम के आदेश के बाद राजस्व विभाग की टीम ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है।
उधर, ग्राम प्रधान खंदावली सोनिया सैनी का कहना है कि मुस्लिम धर्म के अनुसार कब्रिस्तान के अंदर ईदगाह का निर्माण नहीं कराया जा सकता। मुस्लिम समाज की समस्या को देखते हुए कब्रिस्तान के अंदर चबूतरे का निर्माण कराया जा रहा है।
जिसके लिए ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव किया गया तथा इस निर्माण को कार्य योजना में भी शामिल किया गया है। पंचायती चुनाव के चलते कुछ लोग बेबुनियाद आरोप लगाकर गांव की फिजा बिगड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों के आदेश पर निर्माण कार्य रोक दिया गया है। शासन की मंशा के अनुसार की कार्य किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।