Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शिवम की शतकीय पारी से जीता मेरठ कालेज

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Feb 2021 10:50 PM (IST)

    भामाशाह पार्क में शनिवार को प्रथम महेश चंद शर्मा मेमोरियल क्रिकेट लीग टूर्नामेंट 2020-21 की शुरुआत हुई।

    Hero Image
    शिवम की शतकीय पारी से जीता मेरठ कालेज

    मेरठ, जेएनएन। भामाशाह पार्क में शनिवार को प्रथम महेश चंद शर्मा मेमोरियल क्रिकेट लीग टूर्नामेंट 2020-21 की शुरुआत हुई। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें पहला मैच मेरठ कालेज क्रिकेट एकेडमी और आइटीआइ क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। मेरठ कालेज टीम ने पहले मुकाबले में आइटीआइ को 11 रनों से हराकर बढ़त ली। मेरठ कालेज की ओर से बल्लेबाज शिवम बंसल ने 69 गेंद में 101 रन बनाए। उन्होंने छह चौका और सात छक्के जड़े। मेरठ कालेज टीम ने 20 ओवर में 178 रनों का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आइटीआइ की टीम ने भी शुरुआत में धीमी गति से रन बनाने के बाद अंतिम ओवर्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अंतिम ओवर में लक्ष्य से 10 रन पीछे रह गए। आइटीआइ की टीम 20 ओवर में 168 रन ही बना सकी। अनिकेत मलिक ने 38 गेंद पर 53 रन बनाए। इकांश ने 48 रन बनाए। मैच के पूर्व मुख्य अतिथि व्यापारी नेता किशन गोयल ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरा मैच अलीगढ़ की पावना एकेडमी और स्पो‌र्ट्स पैंथर के बीच हुआ। टास जीतकर पावना एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। गौरव कुमार ने 42 गेंद में दो चौके और नौ छक्के मारकर 88 रन बनाए। स्पो‌र्ट्स पैंथर्स की ओर से शिबली ने चार विकेट लिए। जवाबी पारी में स्पो‌र्ट्स पैंथर्स टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। टीम की ओर से स्पर्श ने 27 गेंद पर 29 रन बनाए। पावना के हर्षित ने तीन और गजेंद्र कुशवाहा ने दो विकेट लिया। इस अवसर पर आलोक सिसोदिया, नवीन अरोड़ा, विजय आनंद शर्मा, आरपी रतौड़ी, अंबुज रस्तोगी, रविद्र चौहान, राकेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।