Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime: मेरठ में फिर चली गोलियां, 15 राउंड फायरिंग; सूचना मिलते ही दौड़ी SPP सहित दो थानों की पुलिस

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 02:47 PM (IST)

    मेरठ के जाकिर कालोनी में गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में मारपीट और गोलीबारी हुई जिसमें दो महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर हमलावरों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    गली में गाड़ी मोड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 15 राउंड फायरिंग

    जागरण संवाददाता, मेरठ। जाकिर कालोनी में गली के मोड़ पर खड़ी गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग हो गई। मारपीट में एक पक्ष से दो महिला सहित छह लोग घायल हो गए। फायरिंग की सूचना पर एएसपी सहित दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोहियानगर थाना क्षेत्र की जाकिर कालोनी गली नंबर 26 निवासी सलमान पुत्र शरीफ मंगलवार रात में हापुड़ रोड स्थित ग्लेक्सी फार्म हाउस में रिश्तेदार के वलीमा में गया था। रात 12 बजे सलमान वलीमे से अपनी पत्नी तरन्नुम और भाभी सायना पत्नी दानिश को घर छोड़ने आया था। सलमान गाड़ी को गली के मोड़ पर खड़ी महिलाओं को नीचे उतार रहा था।

    आरोप है कि इसी दौरान गली में रहने वाला मुल्लाजी वहां आया और गाड़ी हटाने को कहने लगा। उसने कुछ देर में गाड़ी हटाने को कहा तो मुल्लाजी ने सलमान को चांटा मार दिया। सलमान के विरोध करने पर आरोपित ने फोन कर सुऐब, अयान, सालिम व शानू सहित अन्य 8-10 लोगों को बुला लिया और सलमान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

    पत्नी और भाभी ने सलमान को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। सूचना मिलते ही सलमान पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों में 15 से अधिक गोलियां चली। मारपीट में सलमान, तरन्नुम, सायना, शरीफ, गुलफाम और शादाब घायल हो गए।

    सूचना मिलते ही एएसपी कोतवाली अंतरिक्ष् जैन सहित लिसाड़ी गेट और लोहियानगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौके से आठ खोखे बरामद किए। इसके बाद गंभीर रूप से घायल सलमान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है।