Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut Crime News: ईरानी गिरोह के छह सदस्यों ने लूटी थी 55 लाख के जूलरी, पुलिस ने सभी को दबोचा

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 10:44 AM (IST)

    मेरठ के सोहराब गेट के पास एक बंगाली कारीगर से 55 लाख के आभूषण लूटने के मामले में पुलिस ने ईरानी गिरोह के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कारीगर चांदपुर से आभूषण लेकर आ रहा था तभी बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर उससे बैग छीन लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बदमाशों से आभूषण बरामद करने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image
    ईरानी गिरोह के छह सदस्यों ने लूटे थे 55 लाख के आभूषण, पुलिस ने दबोचे।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सोहराब गेट पुलिस चेकपोस्ट के समीप बंगाली कारीगर से 55 लाख कीमत के 720 ग्राम आभूषण लूट के मामले में पुलिस पर्दाफाश तक पहुंच गई। 

    लूटपाट को ईरानी गिरोह ने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने छह बदमाशों को दबोच लिया है। चांदपुर से ही बदमाश बंगाली कारीगर की रेकी करते आ रहे थे।

    शहर सराफा नील की गली में दिलावर ज्वेलर्स के नाम से उनकी दुकान है। दिलावर सोने के आभूषण बनाने का काम करते हैं। पिछले तीन साल से चांदपुर स्थित कान्हा आर्नामेंट्स के मालिक दीपू के आभूषण बनाने का काम भी करते आ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलावर ने बताया कि मंगलवार को अपने दोस्त राजेश मलिक के साथ स्कूटी से चांदपुर गए थे। वहां से दीपू के पुराने सोने और मेटल के आभूषण बैग में रखकर ठीक करने के लिए मेरठ लौट रहे थे। 

    सोहराब गेट बस स्टैंड पर राजेश ने दिलावर को स्कूटी से उतार दिया। वहां से घंटाघर के लिए आटो पकड़ने के लिए दिलावर अली पैदल आटो की तरफ जा रहे थे। सोहराब गेट पुलिस चेक पोस्ट के समीप सादे कपड़ों में एक व्यक्ति मिला और खुद को पुलिसकर्मी बताकर दिलावर को तलाशी देने के लिए कहते हुए उसका बैग ले लिया। 

    कहा कि वह उसे थाने लेकर जा रहा था। तभी एक बाइक पर युवक आया और दोनों बैग लेकर बाइक से निकल गए। घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की। 

    सर्राफ ने बताया कि बैग में करीब 55 लाख कीमत के सोने के आभूषण रखे हुए थे। घटना के बाद डीआईजी और एसएसपी मौके पर पहुंचे। उसके बाद सीओ अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई। 

    मंगलवार को पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करने में कामयाब हो गई है। पुलिस ने ईरानी गिरोह के छह बदमाशों को पकड़ लिया है। उक्त बदमाशों ने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था। 

    बताया जाता है कि बदमाश भी चांदपुर से ही रेकी करते हुए मेरठ तक पहुंचे थे। उससे पहले भी मेरठ में लूटपाट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस बदमाशों के कब्जे से सोने के आभूषण बरामद करने में लगी हुई है। 

    एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा ने बताया कि बदमाशों के बारे में पुलिस को जानकारी मिल गई है। बुधवार को घटना का वास्तविक पर्दाफाश कर दिया जाएगा।