Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: मेरठ में कोल्ड ड्रिंक के गोदाम की रखी तिजोरी तोड़कर 15 लाख की नकदी चोरी, सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए चोर

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 09:00 AM (IST)

    मेरठ के ब्रह्मपुरी में एक कोल्डड्रिंक गोदाम से 15 लाख रुपये की चोरी हो गई। गोदाम मालिक साहिल हांडा ने बताया कि बदमाश तिजोरी तोड़कर नकदी और डीवीआर ले गए। पुलिस ने पूर्व में निकाले गए तीन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना एसएसपी के निर्देशों के बावजूद रात्रि गश्त में लापरवाही का परिणाम है जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।

    Hero Image
    कैंपा कोल्डड्रिंक के गोदाम में रखी तिजोरी तोड़कर 15 लाख की नकदी चोरी

    जागरण संवाददाता, मेरठ। एसएसपी के लगातार निर्देश के बाद भी पुलिस रात्रि गश्त में लापरवाही कर रही है। जिसके चलते बदमाश रात में वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। शुक्रवार की देर रात में बदमाशों ने ब्रह्मपुरी के आरके पुरम स्थित कोल्डड्रिंक के गोदाम में बनें ऑफिस में रखी तिजोरी से 15 लाख रुपये की नकदी और डीवीआर चोरी कर ले गए। पुलिस ने गोदाम मालिक की तहरीर पर पूर्व में काम से निकाले गए तीन कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली रोड स्थित आरके पुरम में साहिल हांडा पुत्र स्व. धर्मपाल मल्होत्रा परिवार के साथ रहते है। घर के सामने ही उनका जीके ट्रेडर्स के नाम से कैंपा कोल्डड्रिंक का गोदाम है। गोदाम के बराबर में ही उनका ऑफिस है। 

    शुक्रवार रात करीब आठ बजे वह ऑफिस बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सुबह करीब 10 बजे उन्होंने अपना ऑफिस खोला तो अंदर देखा कि उनकी तिजोरी टूटी हुई है और उसके अंदर से 15 लाख रुपये की नकदी गायब है। 

    उन्होंने ऑफिस में अन्य सामान देखा तो डीवीआर भी गायब मिली। घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। सूचना फ्लैश होते ही ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराएं। 

    इसके बाद पुलिस ने साहिल हांडा की तहरीर पर पूर्व में काम से निकाले गए कर्मचारी बोबी, भाेलू और प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी। 

    थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया जाएगा।

    कर्मचारियों को बांटना था वेतन, 10 हजार रुपये छोड़ गए बदमाश

    साहिल हांडा ने बताया कि उनकी तिजोरी में तीन-चार दिन का एकत्र किया गया करीब 15 लाख रुपया रखा हुआ था। उनके गोदाम में करीब 30 कर्मचारी काम करते हैं। शनिवार को उन्हें सभी कर्मचारियों को वेतन बांटना था, जिसके लिए उन्होंने रकम को ऑफिस में ही रखा था। बदमाश पूरी रकम को चोरी कर ले गए और तिजोरी में मात्र 10 हजार रुपये छोड़कर गए हैं।

    गोदाम के दरवाजे के ऊपर से अंदर घुसे बदमाश

    गोदाम मालिक साहिल हांडा ने बताया कि बदमाशों ने पहले ऑफिस में लगे एग्जास्ट फैन को तोड़ने की कोशिश की। असफल होने पर बदमाश गोदाम के दरवाजे के ऊपर से अंदर घुसे। इसके बाद ऑफिस और गोदाम के बीच लगी विंडो से अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

    गली में लगवा रखे हैं आठ सीसीटीवी

    गोदाम मालिक ने बताया कि उन्होंने ऑफिस की सुरक्षा के लिए गोदाम से लेकर गली के मोड़ तक आठ सीसीटीवी लगवा रखे हैं। ताकि उनके गोदाम और गली में आने वाला संदिग्ध को देखा जा सकें। बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर ही चोरी कर ले गए।