Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक हाथ में लेकर लोगों से क्या बोले SP यातायात? मेरठ की सड़कों पर उतरा बुलडोजर, अचानक पहुंचे थे अधिकारी

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 07:29 PM (IST)

    मेरठ में दिल्ली रोड को जाम मुक्त करने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्र ने अतिक्रमण को सख्ती से हटाने के निर्देश दिए हैं। भैंसाली बस अड्डे से रेलवे रोड तक अतिक्रमण हटाया गया। व्यापारियों से दोपहर में सड़क पर वाहन न खड़ा करने की अपील की गई। दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    भैंसाली बस अड्डे से रेलवे रोड तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

    जागरण संवाददाता, मेरठ। दिल्ली रोड पर जाम न मिले, इस प्रयास में जुटी यातायात पुलिस व निगम, हर बाधा को खत्म करने में जुटी है। निशाने पर सड़क को तंग करने वाला स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण है। दो दिन से चल रहे अभियान की तीसरे दिन कमान एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्र ने संभाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने कहा, अतिक्रमण पूरी सख्ती से हटाया जाए। किसी भी दबाव में न आए। उन्होंने साफ कहा, यह नहीं चलेगा, सुबह अतिक्रमण हटा, शाम को फिर लग गया। ऐसे लोगों के खिलाफ अब रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

    बुधवार को भैंसाली बस अड्डे से रेलवे रोड तक पुलिस ने बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाया। रेलवे रोड से मेट्रो प्लाजा तक लोगों को जागरूक किया गया, वह खुद अपना अतिक्रमण सड़क से हटा लें।

    बुधवार दोपहर एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्र, यातायात निरीक्षक विनय कुमार शाही व निगम अधिकारियों संग भैंसाली बस अड्डे पहुंचे। उन्होंने इस दौरान सड़कों पर नाले, नाली पर किए अतिक्रमण को हटाया। कार्रवाई शुरू होते ही सड़कों पर रखे खोखों को दुकानदार ठेलियां में लादकर ले गए।

    सड़कों के दोनों ओर कबाड़ियों ने जो सामान डाला था, उसे भी वह ट्रैक्टर ट्रालियों में डालकर ले गए। महताब सिनेमा के आसपास सड़कों पर पड़ा सामान गायब हो गया। दुकानों के दोनों ओर रखे टायर भी गायब हो गए। यहां बनाए गए स्टैंड, चबूतरे हटाए गए।

    दुकानों के ऊपर लगाए टीन शेड को भी हटाया गया। अनाज मंडी के पास खड़े वाहनों को हटाने का प्रयास किया तो व्यापारी आ गए। उन्होंने बताया, यह वाह सामान लाने ले जाने के लिए है। एसपी यातायात ने वाहनों को अंदर खड़े व लोड कराने को कहा। डेढ़ घंटे चले इस अभियान के दौरान सड़क खुली हुई नजर आई। वाहनों का आवागमन जहां सहजता से हो रहा था, वही जाम भी कम लगा।

    अनाजमंडी के व्यापारियों से कहा, दोपहर 12.30 से 2 बजे तक सड़क पर न खड़े करे वाहन

    अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्र ने अनाज मंडी के व्यापारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा, दिन में 12.30 से 2 बजे तक स्कूलों की छुट्टी होती है। इस दौरान बच्चों की छोटी बड़ी गाड़ियां आती है।

    इस दौरान दोपहिया व चौपहिया वाहनों का दबाव भी शहर में बढ़ जाता है। इस कारण जाम के हालात बनते हैं। अनाज मंडी के बाहर वाहन खड़े होने से दिक्कत आती है। एसपी यातायात ने अनाज मंडी के व्यापारियों से इस दौरान वाहन सड़क पर नहीं खड़े करने व सामान शहर में नहीं भेजने का आग्रह किया। एसपी यातायात ने बताया, व्यापारियों ने इस पर सहमति दी है।

    आज यहां हटाया जाएगा अतिक्रमण

    गुरुवार को भैंसाली बस अड्डे से रेलवे रोड तक स्थायी व अस्थायी अवैध निर्माण हटाया जाएगा। इस दौरान खोखे, ठेले, अवैध पार्किंग, बोर्ड, होर्डिंग, टीनशेड हटाए जाएंगे। इसके अलावा रेलवे रोड से मेट्रो प्लाजा तक अनाउंस कर लोगों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जाएगी। दोपहर 12 बजे से दो बजे तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया जाएगा।

    परतापुर से बेगमपुल तक वाहनों के लिए सुगम रास्ता तैयार करने को शुरू किया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। जिन लोगों ने फिर से अतिक्रमण किया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी। -राघवेन्द्र मिश्र, एसपी यातायात