Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ के आदित्य प्रताप का भारतीय मुक्केबाजी टीम में चयन, प्रतियोगिता में भाग लेने कजाकिस्तान जाएंगे

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jun 2022 03:20 PM (IST)

    Boxer Aditya Pratap Yadav यह मेरठ के लिए गर्व की बात है कि कजाकिस्तान में 28 जून से 5 जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेरठ के बाक्‍सर आदित्य प्रताप यादव भी टीम में शामिल हो रहे हैं। आदित्य पहले भी पदक जीत चुके हैं।

    Hero Image
    Boxer Aditya Pratap Yadav अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेरठ के आदित्य प्रताप यादव भी भाग लेंगे।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। Boxer Aditya Pratap Yadav इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन की ओर से कजाकिस्तान में 28 जून से 5 जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से स्वीकृत भारतीय बॉक्सिंग टीम में मेरठ के आदित्य प्रताप यादव भी टीम में शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्सिंग हास्‍टल में प्रशिक्षण

    भारतीय टीम में शामिल 13 मुक्केबाजों में शामिल आदित्य प्रताप कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में संचालित बॉक्सिंग हास्‍टल में प्रशिक्षण लेते हैं। आदित्य प्रताप पिछले करीब छह महीनों से भारतीय टीम के साथ ही हैं और विभिन्न प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षण भी कर रहे हैं।

    प्रदेश व राष्ट्रीय प्रतियोगिता पहले जीत चुके हैं पदक

    कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए आयोजित राष्ट्रीय चयन प्रतियोगिता में आदित्य प्रताप बहुत कम अंतर से हार गए थे। उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें नेशनल टीम के साथ ही रखा गया है और प्रदर्शन को बेहतर बनाने की दिशा में वह प्रशिक्षण ले रहे हैं। आदित्य प्रताप 67 किलो भार वर्ग में खेलते हैं। मूलरूप से आगरा के रहने वाले आदित्य प्रताप यादव को वर्ष 2015 में 13 साल की आयु में खेल विभाग ने चयनित किया था और उन्हें मेरठ के बॉक्सिंग हॉस्टल में प्रशिक्षण लेने का मौका मिला। तब से वह यहीं पर बॉक्सिंग कोच भूपेंद्र यादव के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं और प्रदेश व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक भी जीत चुके हैं।

    एकाग्रता नहीं खोने देते

    भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आदित्य काफी मेहनती मुक्केबाज हैं और हमेशा अपने प्रशिक्षण को लेकर गंभीर रहते हैं। इसी कारण उन्हें प्रतियोगिताओं में सफलता भी मिलती है। प्रशिक्षण के दौरान वह अपनी एकाग्रता नहीं खोने देते। यही एकाग्रता उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं में मैच जीतने में मदद करती है। आदित्य के भारतीय टीम में चयनित होने पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी गदाधर बारीकी सहित जिला बॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है। 

    comedy show banner
    comedy show banner