Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut: अरुण गोविल के रोड शो में जैसे ही लगाए नारे, जेब से गायब हो गए हजारों रुपये, दिल्ली से आए 'अनचाहे मेहमानों ने किया कारनामा'

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 12:18 PM (IST)

    भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए मेरठ में रविवार को रामायण के कलाकार सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया ने रोड शाे किया था। उनके रोड शाे में जेबकतरे घुस गए। जेबकतरों ने भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों के करीब 20 मोबाइल और 36 हजार की नगदी उड़ा दी। पुलिस ने धरपकड़ की तो मोबाइल व नगदी हुई बरामद कार में शराब की बोतल व नमकीन मिली।

    Hero Image
    रोड शो में 20 मोबाइल व 36 हजार की नगदी उड़ाई

    जागरण संवाददाता, मेरठ। भाजपा प्रत्याशी के रोड शो में दिल्ली से आए जेब कतरों ने जमकर आतंक मचाया। भीड़ का फायदा उठाते हुए जेब कतरों ने 20 से अधिक मोबाइल, पर्स व 36 हजार रुपये की नगदी साफ कर दी। रोड शो में शामिल लोगों ने हल्ला मचाया तो नौचंदी थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है। जिनके पास से चोरी किए गए मोबाइल व नगदी भी बरामद हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ-हापुड़ लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल का सोमवार अपराह्न 3:30 बजे गढ़ रोड स्थित नंदन सिनेमा से रोड शो शुरू हुआ था। रोड शो में टीवी सीरियल रामायण के लक्ष्मण व सीता भी शामिल थे।

    Read Also: दुल्हन की डिमांड पर बैंड-बाजा, बरात लेकर आया दूल्हा, युवती ने फेरे लेने से किया इनकार, बोली- मैं तो इससे करूंगी शादी

    कुछ जेबकतरे भी घुस गए

    टीवी सीरियल रामायण के कलाकारों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ में कुछ जेबकतरे भी घुस गए। जिन्होंने भाजपा नेता आलोक सिसौदिया सहित कई नेताओं, महिलाओं व पत्रकारों के 20 से अधिक मोबाइल, पर्स व एक व्यापारी के 36 हजार रुपये साफ कर दिए। मोबाइल-पर्स व नगदी चोरी होने पर लोगों ने शोर मचाया तो नौचंदी पुलिस ने तीन आरोपितों को दबाेच लिया। आरोपितों की कार में शराब की बोतल व नमकीन भी बरामद हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास से करीब 15 मोबाइल व नगदी बरामद हुई है।

    Read Also: Lok Sabha Election: अकबर की राजधानी रही सीकरी में कैसा है चुनावी समीकरण, 2019 में 'बुलंद' जीत, अब टक्कर जोरदार, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट

    थाना प्रभारी महेश राठौर का कहना है कि दिल्ली के तीन आरोपितों को कार सहित हिरासत में लिया है। इनके पास से चोरी किए कुछ मोबाइल व नगदी भी बरामद हुई है। अभी आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner