'मेरी मौत का जिम्मेदार...', गंगनहर में कूदने से पहले यूपी-112 पर कॉल कर क्या बोली थी ब्यूटी पार्लर संचालिका?
मेरठ के रोहटा में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका ने प्रेमी के धोखे से आहत होकर गंगनहर में छलांग लगा दी। उसने यूपी-112 पर कॉल करके घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैग और मोबाइल जब्त किया और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला ने प्रेमी से शादी के लिए अपने पति से तलाक ले लिया था।

संवाद सहयोगी, रोहटा (मेरठ)। प्रेमी की बेवफाई पर यूपी-112 पर काल कर ब्यूटी पार्लर संचालिक पूठखास पुल से गंगनहर में कूद गईं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पीआरवी ने पुल के ऊपर से स्नेहा का बैग अौर मोबाइल कब्जे में लिया। उसके बाद रोहटा पुलिस को सूचना दी गईं।
पीएसी को गोताखोर बुलाकर ब्यूटी पार्लर संचालिका की तलाश की जा रही है। देर शाम तक गंगनहर के पानी में तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका हैं। बता दें कि प्रेमी से शादी करने के लिए स्नेहा ने पति से भी तलाक ले लिया था।
भदौड़ा गांव निवासी मनोज कुमार को पत्नी पिंकी से स्नेहा और देव पैदा हुए थें। मनोज की मौत होने के बाद पिंकी ने छोटे भाई अनिल से शादी कर ली थीं। पढ़ाई करते समय आठ साल पहले स्नेहा को चिदौड़ी निवासी अंकित से प्यार हो गया था।
स्वजन को दोनों के प्यार की जानकारी मिली। तब उन्होंने मार्च 2024 को स्नेहा की शादी गाजियाबाद के मोहम्मदपुर गांव निवासी राहुल से कर दी। शादी के बाद भी स्नेहा और अंकित ने एक दूसरे को नहीं छोड़ा। अंकित से शादी करने के लिए स्नेहा ने शादी के छह माह बाद ही पति को छोड़ दिया।
उसके बाद तलाक लेकर गांव में रहने लगी। इसी बीच पूठखास में ब्यूटी पार्लर की दुकान कर ली। अंकित लगातार स्नेहा को शादी का झांसा देता रहा। बताया जाता है कि हाल में अंकित जाट ने किसी अन्य युवती से कोर्ट मैरिज कर ली।
मामले की जानकारी स्नेहा को लगी। उसके बाद स्नेहा और अंकित का फोन पर विवाद हुआ। उसके बाद भदौड़ा गांव से आटो में बैठकर स्नेहा सुबह दस बजे पूठखास स्थित गंगनहर पर पहुंची।
वहां पर स्नेहा ने अपने मोबाइल से यूपी-112 को काल कर बताया कि आठ से अंकित उसे शादी का झांसा दे रहा था। उसने पति से भी रिश्ता तुड़वा दिया। अब दूसरी युवती से कोर्ट मैरिज कर ली। विराेध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
स्नेहा ने कहा कि पूठखास पुल से वह गंगनहर में कूद रही है। सूचना के बाद तत्काल ही पीआरवी मौके पर पहुंची, जब तक स्नेहा गंगनहर में कूद गई थी। पुल पर रखा बैग और मोबाइल पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
इंस्पेक्टर पूनम जादोन ने बताया कि युवती के नहर में कूदने की सूचना पर तत्काल पीएसी से गोताखोर बुलाए गए। शाम करीब सात बजे तक गोताखोर ने सर्च अभियान चलाया है। उसके बाद भी स्नेहा का कोई पता नहीं चल सका है। स्वजन की तहरीर मिलने पर अंकित के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
ब्यूटी पार्लर संचालिका ने गंगनहर में कूदने से यूपी-112 को काल कर मामले की जानकारी दी थी। उनके स्वजन की तहरीर पर आरोपित अंकित पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल गोताखोर के साथ युवती की तलाश की जा रही है। -डा. राकेश मिश्रा, एसपी देहात

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।