Updated: Thu, 17 Apr 2025 07:44 PM (IST)
मेरठ के बहसूमा में एक महिला और उसके प्रेमी को पति की हत्या के आरोप में जेल भेजा गया है। आरोपियों ने पहले अमित की हत्या की और फिर सांप से कटवाने का नाटक किया। पुलिस जांच में पता चला कि पत्नी रविता और प्रेमी अमरदीप ने मिलकर अमित का गला दबाया और बाद में सांप छोड़ दिया।
संवाद सूत्र, बहसूमा (मेरठ)। थाना पुलिस ने प्रेमी संग मिलकर अपने ही पति की हत्या करने वाली हत्यारिन पत्नी और उसके प्रेमी को जेल भेज दिया है। इन दोनों आरोपियों ने पहले अमित की हत्या की तथा उसके बाद उसके पास सांप छोड़कर ड्रामा रच दिया कि उसे सांप ने काट लिया है जिससे उसकी मौत हो गई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दोनों हत्यारोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल किया है। पति की हत्या करने वाली इस महिला को जरा भी इस बात का अफसोस नहीं है कि उसने अपने ही पति को प्रेमी संग मिलकर मौत के घाट उतार दिया है। रविवार को बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था।
इस गांव में पहले अमित नाम के युवक की उसकी पत्नी रविता ने प्रेमी अमरदीप संग मिलकर हत्या की फिर उसे सांप से डसवाने का ड्रामा रच दिया। जब पूरा मामला खुला तो बहसूमा थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने आरोपी पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सौरभ हत्याकांड जैसा एक औप मामला
मेरठ के बहसूमा में शहर के सौरभ हत्याकांड जैसा ही एक और मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने पति की प्रेमी संग मिलकर न सिर्फ हत्या की और पुलिस को गुमराह करने के लिए सांप के काटने की कहानी गढ़ दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बुधवार को पूरे मामले का खुलासा कर दिया। गुरुवार को आरोपित पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने जेल भेज दिया।
![]()
हालांकि आरोपित पत्नी रविता अभी भी पुलिस और मृतक अमित के परिवार के लोगों को गुमराह करने के लिए बार-बार यह आरोप लगा रही है कि उसके पति अमित ने ही उसके अपने दोस्त अमरदीप से अवैध संबंध बनवाए थे। दैनिक जागरण लगातार इस घटनाक्रम को उठा रहा था।
बार-बार उसके मेरठ रिपोर्टर इस बात की शंका जाता रहे थे कि अकबरपुर सादात गांव के 25 वर्षीय अमित कश्यप उर्फ मिक्की की मौत वाइपर सांप के काटने से नहीं हुई थी और और पुलिस जांच में यही बात सच हुई कि मृतक अमित की हत्या उसकी पत्नी रविता ने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर की थी।
![]()
पति की हत्यारोपित रविता के तीन मासूम बच्चों को पकड़े हुए मृतका का ससुर व अन्य लोग। जागरण
रविता व उसके प्रेमी अमरदीप ने हत्या करना किया स्वीकार
पुलिस के सामने रविता ने मिडिया को बताया कि उसके पति अमित ने ही पड़ोसी अमरदीप से उसे मिलवाया था। रविता ने बताया कि अमरदीप व उसका पति टैल पत्थर लगाने का काम एक साथ करते थे और उसके पति ने ही अमरदीप से उसके अवैध संबंध कराए थे।
![]()
हालांकि बाद में उसका पति उनके मिलने का विरोध करने लगा था तथा आए दिन उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करता था। आरोपी महिला रविता का कहना था कि उसका पति अमित उससे धंधा करवाने, वीडियो प्रसारित करने की धमकी भी देने लगा था तथा बार-बार उसे और उसके प्रेमी को जान से मारने की बात भी कहता था।
प्रेमी को बुलाकर की पति की हत्या
रविता ने मीडिया को बताया कि घटना की रात उसने प्रेमी अमरदीप को बुलाकर अपने पति की हत्या की थी। हत्या के समय रविता ने अपने पति अमित के हाथ पकड़े थे तथा उसके प्रेमी अमरदीप ने उसका गला दबाया था। इसके बाद उसने मृतक अमित के पास एक सांप छोड़ दिया था जो उसका प्रेमी महमूदपुर सिखेड़ा निवासी निखिल नाम के सपेरे से एक हजार रुपए में खरीद कर लाया था।
रविता का प्रेमी अमरदीप भी बार-बार यही बात दोहरा रहा था कि यदि वह दोनों उसे न मारते तो अमित उनकी हत्या कर सकता था। अपनी जान बचाने के लिए ही उन्होंने अमित की हत्या की तथा सांप के काटने का ड्रामा रच दिया था। उसने बताया कि उनकी यह प्रेम कहानी एक साल पहले से चल रही थी।
इसके बाद उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया। सांप को वह क्षेत्र के गांव महमदपुर सिखेड़ा के निखिल से खरीद के लाया था। निखिल ने बहसूमा में उसको सांप लाकर दिया था। इसके बाद वह सांप को झोले में बंद करके नहर पटरी पर ले गया।
बाद में उसने रविता के साथ मिलकर अमित की हत्या की तथा सांप को अमित के नीचे बिस्तर पर छोड़ दिया। जिससे लोगों को लगे कि यह घटना सांप के काटने से हुई है। रविता तीन बच्चों की मां है। इसके तीन बच्चों में बेटा अनिकेत व दूसरे नंबर की बेटी अन्नु व सबसे छोटी गोरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।