Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश हुई तो बंद मिला कंट्रोल रूम, कम अधीक्षक सहित गैरहाजिर कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 02:57 PM (IST)

    मेरठ में बारिश के समय नगर निगम कंट्रोल रूम से कर्मचारी गायब थे। कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद ने निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम बंद पाया। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने कंट्रोल रूम प्रभारी जेबी कौल सहित तीन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कमिश्नर ने आईटीएमएस कंट्रोल रूम से शहर में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और पंप सेटों के बारे में जानकारी मांगी।

    Hero Image
    बंद मिला कंट्रोल रूम, कम अधीक्षक सहित गैरहाजिर कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

    जागरण संवाददाता, मेरठ। जिस समय वर्षा हो रही थी, उस वक्त नगर निगम के कंट्रोल रूम पर ड्यूटी से कर्मचारी नदारद थे। अचानक इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम आइटीएमएस का निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद नगर निगम पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह सबसे पहले नगर निगम के कंट्रोल रूम पहुंचे। जो बंद मिला। जिसके बाद नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने कंट्रोल रूम प्रभारी कर अधीक्षक जेबी कौल को कारण बताओ नोटिस जारी किया ।

    इसके अलावा ड्यूटी से गैरहाजिर कर्मचारियों में लिपिक रवि बावरा, अनुचर नवाब को कारण बताओ नोटिस जारी किया। तीन दिन के भीतर संतोषजनक जवाब न मिलने पर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    कमिश्नरी हृषिकेश भास्कर यशोद ने आइटीएमएस कंट्रोल रूम में बैठकर बच्चा पार्क चौराहे, तेजगढ़ी चौराहे, हापुड़ अड्डा, गांधी आश्रम चौराहा, एल ब्लाक तिराहा में जलभराव की स्थिति देखी। निर्माण अनुभाग के अभियंताओं से पूछा कि कहां-कहां पर पंप सेट लगाए गए हैं।