Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मद्दगार बनकर 3 घंटे साथ घूमी ये महिला, फिर किया ऐसा काम कि इंसानियत से उठ जाए भरोसा

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 10:15 PM (IST)

    मेरठ मेडिकल कॉलेज में एक 70 वर्षीय महिला से लूट की घटना सामने आई है। आंखों का इलाज कराने आई महिला को लेडी गिरोह ने रूमाल सुंघाकर बेहोश कर दिया और उसके कुंडल लौंग और दो हजार रुपये लूट लिए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। हाल ही में मेडिकल कॉलेज में दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने की घटनाएं भी हुई थीं

    Hero Image
    मद्दगार बनकर तीन घंटे साथ घूमी, रूमाल सुंघाकर कुंडल और दो हजार उड़ाए

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मेडिकल कालेज में बालिका से दुष्कर्म और किशोरी की अश्लील वीडियो बनाने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था। फिर से सुरक्षा को लेकर मेडिकल कालेज चर्चा में आ गया। इसबार आखों का उपचार कराने आई 70 साल की महिला की मद्दगार बनकर लेड़ी गिरोह ने रूमाल सुंघाकर कुंडल, लोंग अौर दो हजार की नकदी उड़ा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहोशी की हालत में महिला को इमरजेंसी में भर्ती कराया। होश में आने के बाद महिला ने आपबीती सुनाई। उसके बाद ही मुकदमा कराया। साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी देखे। जांच में आया कि आरोपित महिला तीन घंटे मद्दगार बनकर महिला के साथ घूमती रही। उसके बाद वारदात को अंजाम देकर निकल गई।

    भावनपुर के ग्राम लालपुर निवासी 70 वर्षीय सरूपी पत्नी चमन सिंह को आंखों में दिक्कत थी। वह गुरुवार को उपचार कराने के लिए मेडिकल कालेज आई थी। देर शाम तक जब सरूपी घर वापस नहीं लौटी तो स्वजन को चिंता हुई। परिवार के लोगों ने भावनपुर से जागृति विहार में रहने वाले बेटे रूप सिंह से संपर्क कर सरूपी की जानकारी ली। उनके पास भी सरूपी नहीं पहुंची।

    तब स्वजन मेडिकल कालेज पहुंचे तथा सरूपी की तलाश की। राजकरण सिंह ने बताया कि काफी तलाश के बाद दादी सरूपी मेडिकल कालेज के आपातकालीन विभाग के बाहर बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। उन्होंने उसे तत्काल आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया।

    यहां उपचार के बाद वृद्धा को होश आया। वृद्धा ने बताया कि पर्चा बनवाने के दौरान उसके एक महिला मिली। उसने वृद्ध होने की बात कहकर उसकी मदद की। उसका पर्चा बनवाया ओर डाक्टर को दिखाया। दवाई लाकर दी ओर उसे एक गोली खिला दी।

    कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई। वृद्धा ने बताया कि महिला ने उसके सोने के कुंडल, नाक की लोेंग व दो हजार रुपये निकाल लिए। उसके बाद मेडिकल थाना पुलिस को सूचना दी गई।

    इंस्पेक्टर शीलेश यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित महिला से पूछताछ में सामने आया कि आरोपित महिला की उम्र 45 साल है। वह दिन घंटे मेडिकल कंपाउंड में ही पीड़िता के साथ घूमी है। उसके बाद नशीला रूमाल सुंघाकर वारदात को अंजाम दिया। महिला को मेडिकल परिसर में बेहोश छोड़कर निकल गई। फुटेज के आधार पर आरोपित महिला की तलाश की जा रही है।

    मेडिकल कालेज में इन घटनाओं के बाद भी सुरक्षा राम भरोसे 

    23 जून को मेडिकल कालेज के आर्थोपेडिक विभाग में भर्ती 13 साल की किशोरी के साथ बाथरूम में काशीपुर निवासी रोहित ने दुष्कर्म किया। रोहित भी अपने भाई मोहित का उपचार कराने के लिए आया था। उसके बाद सुरक्षा को लेकर सवाल उठे। तब भी सुधार नहीं हो पाया।

    4 जून को कैंसर से पीड़ित मां का उपचार कराने आई युवती का वार्ड नंबर 11 के बाथरूम में नहाते समय रोशनदान से अश्लील वीडियो बना लिया। यह घटना पत्नी का उपचार कराने आए तीमारदार ने की।

    वीडियो बनाकर आरोपित ने युवती को शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल किया। युवती के स्वजन की तरफ से मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया। उसके बाद मेडिकल कालेज में सीसीटीवी कैमरे तक लगा दिए। तभी कोई सुधार नहीं हुआ।

    मेडिकल कालेज में बुजुर्ग महिला के कुंडल और नकदी उड़ाने के मामले में पुलिस की टीम को लगा दिया है। वारदात को भी महिला ने ही अंजाम दिया है। जल्द ही पुलिस घटना का पर्दाफाश कर देगी। -डा. विपिन ताडा, एसएसपी