यूपी के इस जिले में 150 गज का प्लॉट दिलवाने के नाम पर लाखों हड़पे, तीन पर केस दर्ज
मोदीपुरम के कंकरखेड़ा में प्लॉट दिलाने के नाम पर छह लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित अरविंद कुमार ने कोर्ट में शिकायत की जिसके बाद पल्लवपुरम पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि रहीसुद्दीन और उसके साथियों ने 150 गज का प्लॉट 12 हजार रुपये प्रति गज के हिसाब से बेचने का वादा किया था

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। कंकरखेड़ा क्षेत्र में खड़ौली के पास 150 गज का प्लाट दिलवाने के नाम पर छह लाख रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पल्लवपुरम पुलिस ने तीन आरोपितों पर नामजद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रुड़की रोड स्थित सुभाष कालोनी रोशनपुर डोरली निवासी अरविंद कुमार की तहरीर पर पल्लवपुरम थाने में केस दर्ज हुआ है। अरविंद ने पुलिस को बताया कि करीब एक व प्रोपर्टी का कारोबार करता है। करीब एक वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात कंकरखेड़ा क्षेत्र में ही खड़ौली निवासी रहीसुद्दीन से हुई थी।
आरोप है कि रहीसुद्दीन ने अरविंद से कहा कि उसके साथी खड़ौली निवासी इरफान व अतीक पास ही दोपहिया रोड पर जमीन बेच रहे हैं। अरविंद की दोनों लोगों से मुलाकात कराई। 12 हजार रुपये गज के हिसाब से 150 गज का प्लाट तय हो गया।
चेक, आनलाइन और नगद में अरविंद ने तीनों लोगों को छह लाख रुपये सौंप दिए। तीन महीने बाद बैनामा करने का समय मांगा। तीन महीने बाद बैनाम करने को अरविंद ने कहा तो थोड़ा ठहरने को कह दिया।
अरविंद ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि तीनों लोगों ने 15 बीघा जमीन किसी अन्य को बेच दी है। जिसके बाद अरिवंद ने अपने रुपये मांगे, जिस पर उसे धमकी दी गई। पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर पीड़ित कोर्ट पहुंचा, जहां कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज हुआ। इंस्पेक्टर रमेश चंद शर्मा का कहना है कि प्लाट के नाम पर छह लाख रुपये हड़पने का केस दर्ज है, जांच कर कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।