Job Fair Meerut: बैंकिंग या फिर बीमा, बेटियों को मिलेगा नौकरी का मौका, चुनें मनपसंद करियर, जल्द कराएं पंजीकरण
Rojgar Mela Meerut 25 से अधिक कंपनियां देगी रोजगार का मौका 25 व 26 को इस्माईल नेशनल महिला पीजी कालेज में छात्राओं के लिए लगेगा बड़े स्तर पर रोजगार मेला। रोजगार मेले में आने वाली दसवीं से पीजी की छात्राएं पहले पंजीकरण करा लें। वहीं मेले में पांच रेज्यूमे लेकर आना जरूरी है। अपने मनपसंद करियर के लिए उन्हें मौका मिलेगा।

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ के विभिन्न कालेजों में पढ़ने वाली अथवा कालेज की पढ़ाई पूरी कर चुकी छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ ही अब छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका भी मिलेगा। इसके लिए बैंकिंग व बीमा समेत अन्य क्षेत्रों में रोजगार का अवसर मिलेगा।
यहां लगेगा मेला
आगामी 25 व 26 सितंबर को यहां बुढ़ाना गेट स्थित इस्माईल नेशनल महिला पीजी कालेज में छात्राओं और महिलाओं के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से रोजगार मेला लगाया जा रहा है। यह रोजगार मेला सुबह 10 बजे शुरू होगा। दो दिन तक चलने वाले मेले में 25 से अधिक कंपनियां आएंगी। वह साक्षात्कार आदि के माध्यम से बैंकिंग व बीमा क्षेत्र के साथ ही अन्य क्षेत्रों में छात्राओं व पूर्व छात्राओं तथा महिलाओं का चयन करेंगी।
दसवीं से लेकर पीजी तक को मौका
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय के निर्देशन में पिछले कई दिनों से बड़े स्तर पर लगाए जाने वाले इस मेले की तैयारियां चल रही है। मेले में दसवीं से लेकर पीजी तक की छात्राओं को मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः आगरा में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा कब्जाई सरकारी जमीन पर चला बुलडोजर, PAC तैनात
पंजीकरण कराकर हों शामिल
क्षेत्रीय सेवायोजन योजना कार्यालय की सहायक जिला रोजगार अधिकारी मनीषा अत्री का कहना है की छात्राएं इस मेले में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीकरण कराकर शामिल हो सकती हैं। उनके लिए यह स्वर्णिम मौका है।
ये भी पढ़ेंः UP News: मोस्ट वांटेड योगेश भदौड़ा का जलवा, गाजियाबाद पेशी से लौटते समय होटल में की गैंग के साथ मीटिंग
करियर में मनपसंद क्षेत्र चुनने का मिलेगा मौका
मेले में आ रही विभिन्न कंपनियों के माध्यम से उन्हें अपने करियर में मनपसंद क्षेत्र चुनने का मौका मिलेगा। इनमें बैंकिंग व बीमा क्षेत्र के साथ टेक्निकल अथवा नान टेक्निकल तथा अन्य क्षेत्रों में करियर चुनने का मौका मिलेगा। वे अपने पांच रिज्यूम की प्रति लेकर मेले में आ सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।