मेधा का किया सम्मान..आगे बढ़ने के लिए दी प्रेरणा
मवाना के कृषक इंटर कालेज में गृह परीक्षा-2022 का परिणाम घोषित किया गया जिसमें हिदी व अंग्रेजी माध्यम कीविभिन्न कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने व ...और पढ़ें

मेरठ, जेएनएन। मवाना के कृषक इंटर कालेज में गृह परीक्षा-2022 का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें हिदी व अंग्रेजी माध्यम कीविभिन्न कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है। मेहनत के बल पर ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।
मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक अजय सिंह ने सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि कोई भी बालक जिसके कम अंक आए हों, वे निराश न हों और भविष्य में परिश्रम कर अपने को सिद्ध करें।
प्रधानाचार्य देवेंद्र ने परीक्षा परिणाम घोषित होने से पूर्व विद्याíथयों से आह्वान किया कि जय-पराजय जीवन का अंग है, लेकिन महानता जय प्राप्त करने में है। किसी विद्यार्थी की जय उसके परीक्षा परिणाम में निहित होती है। ऐसे विद्यार्थी और अधिक मेहनत करें असाधारण सिद्ध करें।
कालेज संस्थापक की पुण्यतिथि पर अर्पित किए श्रद्धासुमन
सरधना : श्री शालिग्राम शर्मा परिन्यास परिषद, ट्रस्ट के रोहटा के रासना में श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक इंटर कालेज, स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बालिका जूनियर हाईस्कूल है। मंगलवार को संस्थापक न्यादर सिंह नंबरदार की 36वीं पुण्यतिथि पर उनकी समाधि पर श्रद्धा सुमन अíपत कर दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद प्रदीप त्यागी ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है। मेहनत के बल पर ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। प्राचार्य रंजू नारंग, पूर्व प्राचार्य नंदकुमार, डा. तेजवीर सिंह, प्रधानचार्य मुकेश कुमार, नरेश त्यागी, राजीव त्यागी आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।