सहारनपुर में मंदिर के पास मिले मांस के टुकड़े, लोगों में रोष, मौके पर पहुंची पुलिस
सहारनपुर के प्रतिष्ठित प्राचीन नकुलेश्वर महादेव मंदिर के पास मांस पड़ा मिलने पर लोगों में रोष फैल गया। आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस व पालिका प्रशासन को दी। पुलिस ने पहुंच मांस को हटवाया। लोगों से की शांति की अपील।

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। नगर के प्रतिष्ठित प्राचीन नकुलेश्वर महादेव मंदिर के पास मांस पड़ा मिलने पर लोगों में रोष फैल गया। आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस व पालिका प्रशासन को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मांस को हटा दिया। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
प्राचीन नकुलेश्वर महादेव मंदिर के समीप दुकानदार सचिन सैनी ने बताया कि दोपहर करीब बारह बजे मंदिर के पास सड़क पर उनकी नजर पड़ी तो कुछ जानवर व पक्षी मांस के टुकड़े को खा रहे थे। उसने इसकी जानकारी पड़ोसी दुकानदारों को दी। मंदिर के नजदीक मांस पड़ा होने से लोगों में रोष फैल गया। बड़ी संख्या में लोग मंदिर के पास एकत्रित हो गए। दुकानदारों ने इसकी सूचना पालिका प्रशासन व पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए मांस का वहां से हटा दिया है। दुकानदार मास्टर वेदप्रकाश, जितेंद्र सैनी, राजेन्द्र व अमित आदि ने बताया का मंदिर के आस-पास कोई मुस्लिम परिवार भी नही है। ऐसे में मांस का इतना बड़ा टुकड़ा पड़ा मिलना किसी शरारती तत्व द्वारा की गई शरारत की ओर इशारा कर रहा है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है। नकुड़ सीओ अरविंद पुंडीर का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जिसने भी यह हरकत की है, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जूड़ मंदिर के वार्षिकोत्सव पर उमड़ा आस्था का सैलाब
गांव जड़ौदापांडा स्थित बाबा नारायण दास जूड़ मंदिर के वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन रविवार को भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अनेक राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने बाबा नारायण की समाधि पर मत्था टेक एवं प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी। लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने भी बाबा नारायण दास की समाधि पर माथा टेक मन्नत मांगी।बाबा नारायण दास जूड़ मंदिर के मंहत सेवादास ने बताया कि आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले प्रथम व द्वितीय रविवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाता है। प्रथम व द्वितीय रविवार को होने वाले वार्षिक उत्सव में पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश सहित भारत के कोने कोने से श्रद्धालु आकर मत्था टेक व प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगते है। वार्षिक उत्सव के दूसरे रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा नारायण दास जूड़ मंदिर में पहुंचकर मत्था टेक मन्नतें मांगी। इसके उपरांत श्रद्धालुओं ने मंदिर समिति की और से किए जा रहे भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष आदित्य त्यागी, महंत सेवादास, सुमित त्यागी, अनिरूद त्यागी, संदीप त्यागी, जगदीश त्यागी ,धर्मपाल त्यागी, संदीप त्यागी, महत सेवा दास, आमोद त्यागी, समिति अध्यक्ष आदित्य त्यागी, विश्वास त्यागी, जोगिंद्र बाबा, सुभाष आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।