Bulldozer Action: जिन प्लॉटों को नींव भरकर तैयार किया, उन्हें उखाड़ दिया गया; यूपी के इस जिले में गरजा बुलडोजर
मेरठ के रोहटा में बड़ौत मार्ग पर सिंघावली गांव के पास 40 बीघा में बन रही अवैध कॉलोनी पर एमडीए का बुलडोजर चला। बिना नक्शा पास कराए बनाई जा रही इस कॉलोनी के कई प्लाटों की नींव उखाड़ दी गई और एक कमरा ध्वस्त कर दिया गया। एमडीए ने चेतावनी दी है कि दोबारा निर्माण करने पर सख्त कार्रवाई होगी।

संवाद सूत्र, रोहटा। मेरठ बड़ौत मार्ग स्थित सिंघावली गांव के सामने अवैध रूप से 40 बीघा में विकसित की जा रही कालोनी पर बुधवार को एमडीए का बुलडोजर गरजा। जिन प्लाटों की नींव भरकर तैयार किया गया था, उन्हें उखाड़ दिया है। इस कालोनी का एमडीए से नक्शा पास नहीं कराया गया था। चेतावनी दी गई कि यदि यहां पर इस कार्रवाई के बाद निर्माण हुआ तो आगे बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मेरठ-बड़ौत रोड पर कुछ बिल्डरों के द्वारा अवैध रूप से लगभग 40 बीघा भूमि पर कालोनी बनाने के लिए प्लाटिंग की जा रही थी। प्लाटों की नींव भरकर उन्हें बेचा जा रहा था। एमडीएम को कई दिन से इसकी शिकायत मिल रही थी।
जिसके बाद बुधवार को एमडीए की जोनल प्रभारी निकिता सिंह, उप जोनल प्रभारी राकेश राणा, कंकरखेड़ा थाना पुलिस, आरएएफ फोर्स के साथ पहुंचे। प्लाट में मौजूद मजदूर और अन्य लोग यहां से फरार हो गए।
जिसके बाद टीम ने बुलडोजर से नींव को उखाड़ा और एक बने हुए कमरे को भी ध्वस्त कर दिया। एमडीए की जोनल अधिकारी निकिता सिंह ने बताया कि यह कालोनाी अवैध रूप से विकसित की जा रही थी। इसका नक्शा भी पास नहीं कराया गया था। अन्य भी कई खामियां है। इसलिए यह कार्रवाई की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।