Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वे एहसान नहीं कर रहे', जब भाजपा-कांग्रेस पर जमकर बरसीं मायावती; कहा- राशन से नहीं रोजगार से दूर होगी गरीबी

    UP Politics मायावती अमरोहा व गाजियाबाद में आयोजित जनसभाों में भाजपा व कांग्रेस पर जमकर बरसीं। कहा कि भाजपा वाले चुनाव में घर-घर जाकर कहते हैं कि मुफ्त राशन का कर्ज उतारना है। वह एहसान नहीं कर रहे। आपके टैक्स से दे रहे हैं। वैसे भी गरीबी राशन देने से दूर नहीं होगी। इसके लिए हर हाथ को काम की जरूरत है।

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Mon, 22 Apr 2024 11:13 AM (IST)
    Hero Image
    'वे एहसान नहीं कर रहे', जब भाजपा-कांग्रेस पर जमकर बरसीं मायावती; कहा- राशन से नहीं रोजगार से दूर होगी गरीबी

    जागरण टीम, मेरठ। मायावती अमरोहा व गाजियाबाद में आयोजित जनसभाों में भाजपा व कांग्रेस पर जमकर बरसीं। कहा कि भाजपा वाले चुनाव में घर-घर जाकर कहते हैं कि मुफ्त राशन का कर्ज उतारना है। वह एहसान नहीं कर रहे। आपके टैक्स से दे रहे हैं। वैसे भी गरीबी राशन देने से दूर नहीं होगी। इसके लिए हर हाथ को काम की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस को भी सरकार में आने से रोकने का आह्वान करते हुए कहा कि उसकी नीतियों से देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं। धर्म की राजनीति करने वाली पार्टियों ने सबसे ज्यादा क्षति किसानों, बेरोजगारों और वंचित वर्ग को पहुंचाई है। उन्होंने सत्ता में आने पर अपना एजेंडा भी सामने रखा। बोलीं, सरकार बनने पर यूपी की तरह देश का विकास करेंगे, आर्थिक नीतियों में बदलाव करेंगे।

    हम चार बार प्रदेश की सरकार में रहे, जो कहा-वह किया। अमरोहा में उन्होंने कहा कि भाजपा व संघ ने कुछ राज्यों में माहौल बिगाड़ा है। गरीबों की हालत और खराब हुई है। देश की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ा है। गाजियाबाद में कहा कि विरोधी पार्टियां कई तरह के हथकंडे अपना रही हैं। हवाई घोषणा पत्रों के प्रलोभन में नहीं आना है। भाजपा ने कांग्रेस से भी आगे जाकर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया है। देश में फैला भ्रष्टाचार विकास में बड़ी बाधा है। भाजपा समाज के सभी वर्गों की उपेक्षा कर रही है।