Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मवाना चीनी मिल ने दूसरे दिन दो और प्लांट किए चालू

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 09 Nov 2021 06:23 PM (IST)

    मवाना शुगर मिल प्रबंधन ने 2021-22 के पेराई सत्र का पहिया घूमते ही मंगलवार को दूसरे दिन दो और प्लांट चालू कर दिए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मवाना चीनी मिल ने दूसरे दिन दो और प्लांट किए चालू

    मेरठ, जेएनएन। मवाना शुगर मिल प्रबंधन ने 2021-22 के पेराई सत्र का पहिया घूमते ही मंगलवार को दूसरे दिन दो और प्लांट चालू कर दिए हैं। अब तीनों प्लांटों में पेराई का कार्य बखूबी आरंभ हो गया है और देर रात तक 90हजार कुंतल गन्ना पेराई का आंकड़ा छू जाएगा। हालांकि मिल की पेराई क्षमता 24घंटे में सवा लाख कुंतल गन्ना की पेराई करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलशक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री दिनेश खटीक द्वारा गत दिवस चेन में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया। हालांकि चेन पर पूरा लोड नहीं डालकर तीन प्लांट में से सिर्फ एक प्लांट ही चालू किया था। पहले ही दिन 50 क्रय केंद्रों पर हुई तौल से 25 हजार कुंतल गन्ना तुला था। पेराई सत्र का पहिया घूमते ही मिल प्रबंधन ने सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को दूसरे व तीसरे प्लांट को भी चालू कर दिया है। मिल के गन्ना महाप्रबंधक एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद बालियान ने बताया कि पेराई सत्र के पहले दिन प्लांट नंबर एक चालू किया गया था और गन्ने की आवक बढ़ते ही तीनों प्लांट चालू कर दिए हैं। 25 हजार कुंतल गन्ना पेराई हो चुका है।

    157 में से 100 सेंटरों पर तौल शुरू

    गन्ना महाप्रबंधक ने बताया कि 157 में पहले दिन 50 केंद्रों तौल हुई और दूसरे दिन 50सेंटर और बढ़ाकर 100 सेंटर तौल चालू कर दी। जिन पर खरीद चल रही है। जल्द ही अन्य केंद्रों पर भी तौल शुरू हो जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे साफ-सुथरा गन्ना ही मिल को सप्लाई करें।