Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मे‍डिकल कॉलेज से 15 विशेषज्ञ डॉक्टरों का तबादला, क्या होगा मरीजों का

    By Ashu SinghEdited By:
    Updated: Thu, 20 Sep 2018 02:01 PM (IST)

    मेरठ मेडिकल कॉलेज से 15 डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया है। इनती बड़ी संख्या में चिकित्सकों के तबादले से अस्पताल की व्यवस्था चरमरा सकती है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मे‍डिकल कॉलेज से 15 विशेषज्ञ डॉक्टरों का तबादला, क्या होगा मरीजों का

    मेरठ (जेनएनएन)। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज से 15 विशेषज्ञों का तबादला कर दिया गया है। पहले ही डॉक्‍टरों की कमी से जूझ रहे मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ हजारों मरीजों के लिए यह बड़ा झटका है। मेडिकल कॉलेज में रोज की ओपीडी करीब चार हजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां किया गया तबादला

    मेडिकल कॉलेज के 15 विशेषज्ञों को सहारनपुर, बांदा, जालौन और आजमगढ़ भेजा जाएगा। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्‍ता ने बताया कि चिकित्‍सा शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शासन ने यह निर्णय किया है। इनमें 11 डॉक्टरों को सहारनपुर, दो को जालौन और एक-एक डॉक्‍टर को आजमगढ़ और बांदा भेजा जाएगा। यह आदेश प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे ने जारी किया है।

    खाली हो जाएगा मे‍डिकल कॉलेज

    इतनी बड़ी संख्‍या में विशेषज्ञों के तबादले से मेडिकल कॉलेज के कई विभाग खाली हो जाएंगे। पहले ही यहां करीब 45 चिकित्‍सकों की कमी है। ऐसे में इन विशेषज्ञों के जाने से संकट खड़ा हो जाएगा।

    छोड़कर जा रहे विशेषज्ञ

    मेडिकल कॉलेज में तैनात विशेषज्ञ चिकित्‍सक खुद ही इस्‍तीफा देकर यहां से जा रहे हैं। बीते एक साल में कई विशेषज्ञ छोड़कर जा चुके हैं। इसके पीछे कहीं न कहीं कॉलेज की अंदरूनी राजनीति और निजी प्रैक्टिस का लोभ बड़ा कारण है।

    मरीजों की चिंता नहीं

    ऐसा लगता है व्‍यवस्‍था बनाने वालों को मेरठ और आसपास के जिलों के लाखों मरीजों की कोई चिंता नहीं है। एक के बाद एक विशेषज्ञों के यहां से जाने और अब तबादला आदेश आने से तो ऐसा ही लगता है। बता दें कि मेरठ मेडिकल कॉलेज में रोज की ओपीडी करीब चार हजार है। यहां रोजाना दर्जनों सर्जरी होती हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों के जाने से इन मरीजों का क्‍या होगा यह किसी नहीं सोचा है।

    इन चिकित्सकों का तबादला

    सहारनपुर जाएंगे

    1. डॉ. सूरज बली, सह आचार्य, त्वचा एवं गुप्त रोग विभाग

    2. डॉ. आभा गुप्ता, आचार्य, मेडिसिन

    3. डॉ. मोनिका शर्मा, आचार्य फार्माकोलॉजी

    4. डॉ. संजीव कुमार, सह आचार्य, एसपीएम

    5. डॉ. देवेंद्र वोहरा, सह आचार्य, मेडिसिन

    6. डॉ. गौरव गर्ग, सह आचार्य, मेडिसिन

    7. डॉ. सुनील कंसल, सह आचार्य, जनरल सर्जरी

    8. डॉ. विशाल अग्रवाल, सह आचार्य, सर्जरी

    9. डॉ. नवाब सिंह, सह आचार्य, एनेस्थीसिया

    10. डॉ. यासमीन उस्मानी, सह आचार्य, रेडियोडायग्नोसिस

    11. डॉ. प्रियंका गुप्ता, सह आचार्य, ऑब्स एंड गायनी

    जालौन जाएंगे

    1. डॉ. गुलजारी लाल निगम, सह आचार्य, एनॉटमी

    2. डॉ. राजीव नेहरा, सह आचार्य, बायोकेमिस्‍ट्री

    बांदा जाएंगे

    1. डॉ. ज्ञानेश्‍वर टांक, आचार्य, ऑर्थोपेडिक

    आजमगढ़ जाएंगे

    1. डॉ. सुभाष, आचार्य, एनेस्थीसिया