सोतीगंज में हाजी गल्ला समेत कई कबाड़ियों के यहां दबिश, गल्ला की पंजाब की संपत्ति भी ढूंढ रही है पुलिस
सोतीगंज के कबाड़ी हाजी गल्ला और उसके बेटों समेत कई कबाडियो के घर पर लालकुर्ती पुलिस ने दबिश दी है। हाजी गल्ला समेत 18 कबाड़ी गैंगस्टर में चल रहे हैं वांछित। हाजी गल्ला की पंजाब की संपत्ति भी ढूंढ रही है पुलिस।

मेरठ, जागरण संवाददाता। सोतीगंज के कबाड़ी हाजी गल्ला और उसके बेटों समेत कई कबाडियो के घर पर लालकुर्ती पुलिस ने दबिश दी है। पुलिस ने बताया कि चार दिन पहले वाहन चोर से चोरी की सेंट्रो कार की बैटरी और अन्य वाहनों के पार्ट्स बरामद हुए थे, जिसमें हाजी गल्ला और उसके बेटे नामजद किए गए। वही 24 मई को जीशान उर्फ पव्वा समेत 18 कबाड़ियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमे से 14 कबाड़ी जेल चले गए। नामजद हाजी गल्ला और गैंगस्टर में निरुद्ध फरार चार आरोपितो की तलाश में दबिश दी। लेकिन वह अपने घर पर नहीं मिले। एएसपी कैंट चंद्रकांत मीणा का कहना है कि नामजद सभी कबाड़ी जेल जाएंगे। हाजी गला कि पंजाब की संपत्ति की भी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि हाजी गलाने अवैध कमाई से पंजाब में संपत्ति खरीद रखी है। पंजाब में संपत्ति मिलने के बाद पुलिस 14ए के तहत जब्ती करण की कार्रवाई करेगी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि जल्द ही गला और उसके बेटों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।
डकैती की योजना बना रहे छह आरोपित दबोचे
नौचंदी थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात डकैती की योजना बना रहे छह आरोपितों को शम्भूदास गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से तमंचा व कारतूस के साथ अन्य सामान मिला है। जिन्हें कब्जे में ले लिया गया। उनकी पहचान नाजिम उर्फ काला निवासी शौकीन गार्डन, सलमान निवासी मुमताज नगर, अनस उर्फ अन्चू व अमजद निवासी खरखौदा, इस्लाम निवासी फतेहउल्लापुर और रहीश निवासी मजीद नगर थाना लिसाड़ी गेट को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।