Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बद्दो का साथी गौरव कपूर बना थाने का हिस्ट्रीशीटर, हत्‍या से लेकर धमकी देने के मुकदमे हैं दर्ज Meerut News

    By Prem BhattEdited By:
    Updated: Tue, 11 Aug 2020 01:18 AM (IST)

    बदन सिंह बद्दो का दोस्‍त गौरव क पूर अब थाने का हिस्‍ट्रीशीटर बन गया है। इसपर कई मामले दर्ज किए गए है हत्‍या से लेकर जान से मारने की धमकी देने के मामले ...और पढ़ें

    Hero Image
    बद्दो का साथी गौरव कपूर बना थाने का हिस्ट्रीशीटर, हत्‍या से लेकर धमकी देने के मुकदमे हैं दर्ज Meerut News

    मेरठ, जेएनएन। भोपाल मार्केट में दुकान पर कब्जा और चोरी के मामले आरोपित बने गौरव कपूर को रेलवे रोड थाने का हिस्ट्रीशीटर बना दिया है। गौरव कपूर हिस्ट्रीशीटर ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो का साथी है। हत्या से लेकर जान से मारने की धमकी देने के कई अपराधिक मामले गौरव कपूर के खिलाफ दर्ज हो चुके है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे रोड थाना क्षेत्र का रहने वाले गौरव कपूर की रेलवे रोड थाने में हिस्ट्रीशीट खोल दी गई। गौरव कपूर के खिलाफ लगातार धमकी देने और मारपीट करने के कई मामले दर्ज हो चुके है। साथ ही गौरव कपूर संजय गुर्जर हत्याकांड में भी आरोपित था। बदन सिंह बद्दो का साथी होने की वजह से पुलिस ने गौरव कपूर पर शिकंजा कस दिया है।

    बता दें कि हाल में लालकुर्ती की भोपाल मार्केट में दुकान पर कब्जा और चोरी के मामले में भी गौरव कपूर केा आरोपित बना दिया था। हालांकि इस मामले में किराएदार धर्मेद्र ग्रोवर की तरफ से बिल्डर अजय सिंघल और मोटर व्यवसायी राहुल दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। धर्मेद्र की बेटी रोशनी के बयान पर गौरव कपूर का नाम सामने आया था। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि गौरव कपूर की हिस्ट्रीशीट खोल दी गई है।