Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Fraud: क्रेडिट कार्ड से हेल्थ इंश्याेरेंस कराने का झांसा, साइबर ठगों ने युवक से ठगे 1.10 लाख रुपये

    Updated: Wed, 28 May 2025 03:11 PM (IST)

    मेरठ में एक युवक क्रेडिट कार्ड से स्वास्थ्य बीमा कराने के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने उसे ऐप डाउनलोड कराकर 1.10 लाख रुपये उड़ा लिए। पी ...और पढ़ें

    Hero Image
    हेल्थ इंश्याेरेंस के नाम पर ठगे ठगी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। क्रेडिट कार्ड से हेल्थ इंश्याेरेंस कराने का झांसा देकर एक युवक से साइबर ठगों ने 1.10 लाख रुपये ठग लिए। तीन बार में आरोपित ने यह रुपया निकाला। साइबर थाने पर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोहियानगर हापुड़ रोड की जाकिर कालोनी निवासी साजिद अली ने बताया कि 23 मई को दोपहर उसके मोबाइल पर एक काल आयी। कॉलर ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया। कहा, आपके क्रेडिट कार्ड पर स्वास्थ्य बीमा लिया गया है। इसकी किश्त 23,999 रुपये है। साजिद ने कोई स्वास्थ्य बीमा नहीं लेने की बात कही। इस पर कालर ने ऑनलाइन किश्त निरस्त करने को कहा।

    साजिद ने बैंक जाकर किश्त निरस्त कराने को कहा तो उसने नियमानुसार ऑनलाइन यह प्रक्रिया करने को कहा। उसने साजिद को मोबाइल में एक एप डाउनलोड करने को दिया। साजिद ने बताया कि एप खोलते ही उसका मोबाइल हैक हो गया। कुछ देर बाद ही मोबाइल पर ओटीपी आने लगे। इसके बाद खाते से 41,243 रुपये निकलने का मैसेज आया।

    साजिद ने बैंक के कस्टमर केयर नंबर कर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन कॉल नहीं लगी। वह दोस्त संग साइबर क्राइम थाने पहुंचा। तब तक उसके खाते से 1.10 लाख रुपये निकाले जा चुके थे। साइबर थाना पुलिस ने तत्काल साजिद का खाता सीज किया। जिन खातों में रुपया ट्रांसफर किया गया, उनकी जांच की जा रही है।