सेना भर्ती में असफल हुआ युवक तो तोड़ दी मंदिर में रखीं भगवान की मूर्तियां
मंगलवार रात आठ बजे हाफ पैंट पहने एक युवक ने मंदिर में घुसकर नंदी बाबा और लड्डू गोपाल की मूर्ति तोड़ दी। ...और पढ़ें

मेरठ (जागरण संवाददाता)। सेना भर्ती के मेडिकल में फेल होने के बाद बागपत निवासी एक युवक भगवान से इस कदर नाराज हुआ कि उसने केसरगंज के श्री महायोगेश्वर मंदिर में नंदी बाबा और लड्डू गोपाल की मूर्तियां तोड़ दीं। इसके बाद वह दो अन्य मंदिरों में भी जा घुसा। पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद उसे पकड़ा। उधर, इस घटना से आक्रोशित भाजपा के पदाधिकारियों ने मंदिर से लेकर थाने तक जमकर बवाल काटा और एसपी सिटी से धक्का-मुक्की की।
रेलवे रोड थाने की केसरगंज चौकी के सामने स्थित श्री महायोगेश्वर मंदिर के पुजारी रामकिशन के मुताबिक, मंगलवार रात आठ बजे हाफ पैंट पहने एक युवक ने मंदिर में घुसकर नंदी बाबा और लड्डू गोपाल की मूर्ति तोड़ दी। युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन शरीर पर तेल लगा होने के कारण वह छूटकर भाग गया। केसरगंज चौकी पर खड़े होमगार्ड राजेंद्र प्रताप को उसे पकड़ने को कहा, लेकिन उसने अनसुना कर दिया।
मूर्ति तोड़ने की सूचना पर भाजपा नगराध्यक्ष करुणोश नन्दन गर्ग, कमलदत्त शर्मा और पार्षद अजय गुप्ता समेत तक बड़ी संख्या में भाजपाई मंदिर पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। एसपी सिटी, सीओ कोतवाली आसपास के थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
भाजपाइयों ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी और होमगार्ड के सामने से आरोपी मूर्ति तोड़कर भाग निकला। इसके बाद भाजपाइयों ने थाने पहुंचकर एसपी सिटी का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच मूर्ति तोड़ने वाले युवक को पकड़ने के लिए भीड़ में शामिल युवक प्रिंस, सिपाही बंटी, दारोगा देवेंद्र और इंस्पेक्टर अनंग पाल दौड़ते रहे। शरारती युवक रेलवे रोड चौराहे पर लक्ष्मी नारायण मंदिर में घुस गया।
वहां से निकलकर रेलवे रोड के जैन मंदिर में घुस गया और फिर रेलवे रोड पर झाड़ियों में छिप गया। पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक बागपत के बिनौली थाने के गांव रनछोड़ निवासी पीएसी के दारोगा किशन पाल का बेटा सुनील कुमार है। एसपी सिटी ने बताया कि सेना में भर्ती के दौरान वह मेडिकल में फेल हो गया।
यह भी पढ़ें: पिता ने पांचवी शादी के लिए पैसे नहीं दिए तो कर दी हत्या
इससे क्षुब्ध होकर उसने मंदिर में भगवान की मूर्तियां तोड़ दीं। सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस की टीम और मदद करने वाले युवक को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पुलिस टीम को 501 रुपये इनाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ब्लैक लिस्ट होंगे कानपुर के ट्रांसगंगा सिटी में काम कर रहे ठेकेदार
कई बार फेल होने पर गुस्साया: सुनील पहले भी दिल्ली पुलिस, नेवी और यूपी पुलिस में दारोगा की भर्ती में फेल हो चुका है। सेना की भर्ती में सुनील का मंगलवार को मेडिकल था। कान की बीमारी के चलते उसे मेडिकल में बाहर कर दिया गया। सुनील के परिजनों ने बताया कि सुनील का मेरठ में उपचार चल रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।